औरंगाबाद:बजरंगबली के मंदिर में की गई तोड़फोड़,विरोध में सड़क जाम,दो पक्षों के बिच तनाव उत्पन्न,पुलिस कर रही कैंप,प्राथमिकी दर्ज

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज गांव मे स्थित हनुमान मंदिर को किसी ने क्षतिग्रस्त कर मंदिर में तोड़फोड़ की गई है तथा गांव के समीप लगे झंडे को हटा दिया गया। जिसको लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। जिसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य पथ जाम कर विरोध प्रदर्शन कर आरोपित को जल्द गिरफ्तारी की मांग की। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर सर्किल इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय,एस आई मदन उपाध्याय पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

वही अधिकारीयो ने कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए मुख्य पथ से जाम को हटा लिया। मौके पर नवीनगर थाना के पुलिस कैम्प कर रही है। तनाव को खत्म करने की प्रयास में जुटी है। फिलहाल मामला शांत है।

वही एक पक्ष के लोगों ने हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ करने तथा झंडे को हटाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का आरोप है कि रात 11 बजे तक मंदिर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई थी। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने इससे साफ इनकार किया है। इसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया। विरोध में गुस्साये ग्रामीण नवीनगर थाना पहुँचे लिखित आवेदन देकर आरोपितो को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

वही प्रत्य्क्षदर्शियो के अनुसार गुरुवार रात्रि मे गांव के समीप लगे झंडे को कुछ लोगों के द्वारा खोलकर फेकते देखा। जिसपर घटना की सूचना पुलिस को रात्रि में दी गयी। जिसके बाद सुबह मे बजरंगबली के मन्दिर का गुम्बद टूटा देख ग्रामीण भडक उठे। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने बताया की मामले को लेकर ग्रामीणो ने आवेदन दिया है। जिसमें मुस्ताक अंसारी ,मुबारक अंसारी ,साबिर आलम ,शरीफ अंसारी ,मंसूर अंसारी ,साफजिन अंसारी ,परवेज अंसारी बबलू अंसारी,अरमान अंसारी ,राजू अंसारी ,बंटी अंसारी ,कैफ अंसारी ,आदिल अंसारी ,सदाब अंसारी ,हैदर अंसारी , डब्लू अंसारी,को अभियुक्त बनाया गया है। मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *