औरंगाबाद: उमगा पहाड़ पर पानी की समस्या होगी दूर,श्रद्धालुओ को मिलेगा अब शुद्ध पानी, समाजसेवी शक्ति मिश्रा के प्रयास से उमगा पर्वत पर प्रकाश और पानी की व्यवस्था हुई पूरी,किया गया बोरिंग
Magadh Express:-भीषण गर्मी और पानी के किल्लत के बीच औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के उमगा पहाड़ी क्षेत्र में पानी की किल्लत बनी हुई है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है पहाड़ी पर पहुंचने वाले श्रद्धालु,दर्शनार्थी और वहां विचरण करने वाले जंगली जीव जंतुओं के बीच पानी की समस्या भी गहराती जा रही है। लचर व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण इस चिलचिलाती धूप में लोग शुद्ध पानी के लिए परेशान हो उठते है। कई बार उमगा पहाड़ी क्षेत्र में पानी पहुंचाने का कार्य किया गया लेकिन पानी के किल्लत और बेहतर बोरिंग नही होने से उमगा पहाड़ी क्षेत्र में पानी की किल्लत जस का तस बना रहा ।स्थितियां तो यह भी बनती है कि पानी के खोज में जंगल में रहने वाले पशु पक्षियों को भी पहाड़ी से उतरकर गांव में भी पहुंचना हो जाता है ।
कुछ दिन पूर्व औरंगाबाद जिले के युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने अपने शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्यो के साथ उमगा पहाड़ी का दौरा किया था ,जिसमे स्थानीय समाजसेवियो और नागरिकों ने उमगा पहाड़ी पर स्थित मंदिरों और पहाड़ी मार्गो में बेहतर प्रकाश और श्रद्धालुओ के लिए शुद्ध पेयजल नही रहने की बात कही थी ।जिसके बाद मौके पर पहुंच कर समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने स्थल निरीक्षण कर अपने निजी कोष से बेहतर प्रकाश की व्यवस्था और बोरिंग कराने का वादा किया था।
सबसे पहले स्थानीय नागरिकों के सहयोग से शक्ति मिश्रा ने उमगा पहाड़ी पर स्थित मंदिरों और मार्गो में प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित करवाया और जगह जगह पर बड़ा लाइट लगाया गया ।प्रकाश की व्यवस्था होने के बाद इसी कड़ी में सोमवार को युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा द्वारा बोरिंग (Boring) का काम शुरू करवाया गया। शक्ति मिश्रा ने कल इसका नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया और बोरिंग का कार्य प्रारंभ हुआ ।स्थानीय लोगो ने उम्मीद जताई है कि इस बोरिंग से उमगा पहाड़ पर शुद्ध पेयजल की समस्या दूर होगी ।
कल सोमवार को मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोरिंग नही होने के कारण हम सबों के बीच पानी की घोर समस्या उत्पन्न (cause serious trouble) हो गई थी और पहाड़ी पर आने वाले श्रद्धालुओं और जीव जंतु बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है। उन्होंने शक्ति मिश्रा का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हमारी जरूरत को समझा और पानी तथा प्रकाश की समस्या को दूर किया।वहीं शक्ति मिश्रा ने कहा कि यह सभी कार्य भगवान श्री गणेश की प्रेरणा और नागरिकों के प्रेम व्यवहार तथा शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के मेहनत के कारण ही सफल होता है ।निश्चित रूप से धार्मिक स्थलों को पुनर्जीवित करने का प्रयास सदैव जारी रहेगा ,तथा सेवा भाव से आम जनता की दिलों में जगह बनाना ही इस शक्ति मिश्रा फाउंडेशन का कार्य है ।