औरंगाबाद :निर्माणाधीन सम्राट अशोक भवन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण , टाउन हॉल के बाद शहर में यह दूसरा महत्वपूर्ण सेमिनार हॉल होगा
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा आज कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद औरंगाबाद के साथ ब्लॉक मोड़ पर निर्मित हो रहे सम्राट अशोक भवन ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया।गौरतलब हो कि इस भवन की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पिलर दिए गए हैं। इससे स्टेज का क्षेत्रफल बढ़ सकेगा और दर्शक भी अधिक संख्या में बैठ सकेंगे। कैंपस में प्रवेश के लिए 2 मुख्य द्वार हैं। परिसर के एक हिस्से में पानी भरा है जिसपर मिट्टी डाल कर भराई की जाएगी।भवन के साथ ही सार्वजनिक शौचालय भी बनाया गया है जो वर्तमान में कार्यरत है। इसका प्रयोग बहुत कम राशि देकर नागरिकों के द्वारा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह भवन दो मंजिला होगा जिसमे ग्राउंड फ्लोर पर ऑडिटोरियम रहेगा। ऊपर के फ्लोर पर अन्य कमरे एवं कार्यालय कक्ष रहेंगे। बाहर के परिसर में पार्किंग की भी सुविधा होगी तथा बाहर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की जाएगी।अभियंता द्वारा बताया गया कि वर्तमान में ऑडिटोरियम की क्षमता 500 व्यक्तियों के लिए है जिसमे विभिन्न कार्यक्रम संपन्न किए जा सकेंगे। शहर के मध्य में होने के कारण इसका प्रयोग विभिन्न विद्यालय, आम नागरिक गण, संस्थाएं इत्यादि निर्धारित राशि का प्रयोग कर कर सकेंगे।
टाउन हॉल के बाद शहर में यह दूसरा महत्वपूर्ण सेमिनार हॉल होगा। कृषि कार्यालय के निकट होने के कारण इसका प्रयोग कृषि विभाग द्वारा किसानों के प्रशिक्षण के लिए भी किया जा सकेगा एवम् नागरिकों को निजी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी अनुमति रहेगी। भविष्य में यह शहर के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल रहेगा।इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आईएएस शुभम कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद औरंगाबाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।