औरंगाबाद :नवीनगर के विशाल ने बीपीएससी में लाया तीसरा स्थान, जिले का बढ़ाया मान

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :- दिल मे कुछ करने का जज्बा हो तो राह कांटों से भरा क्यों ना हो, आसान हो ही जाती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है नवीनगर प्रखंड अंतर्गत चंद्रगढ़ गांव निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह ने। अपनी लगन और अथक प्रयास के बूते वे बीपीएससी की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया। इस सफलता के लिए माता पिता ने जी-जान से मेहनत की। पिता कहते हैं कि बेटे ने उनका सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है। वह अपने बेटे की सफलता पर गर्व महसूस करते हैं। सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है। लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र है। उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता जिसे विशाल ने कर दिखाया है।

चंद्रगढ गांव निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र विशाल कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर अपने गांव-समाज के साथ ही जिला का नाम रौशन किया है। विशाल की इस सफलता पर गांव के लोगों में बेहद खुशी है।हालांकि, उनके मन में प्रशासनिक सेवा में जाने की ललक थी। लिहाजा, बीपीएससी की तैयारी की और तीसरा रैंक हासिल किया है। विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजन को देते हुए बताया कि मेरा एक मात्र लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाना है। विशाल की सफलता पर चंद्रगढ पंचायत के मुखिया आमोद कुमार चंद्रवंशी,अमीत कुमार,विवेक कुमार,अंकित कुमार,अमीत कुमार,सर्जुन कुमार सिंह,अर्जुन कुमार सिंह समेत कई लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *