औरंगाबाद :पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों की ‘अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी’ का आयोजन

0

मगध एक्सप्रेस :-बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशानुसार प्रखंड के विद्यालयों में पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों की ‘अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी’ आयोजित की गई ।मध्य विद्यालय कुटुंबा में भी अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई । गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने किया। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को विद्यालय में नियमित रुप से भेजें क्योंकि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 75% अनिवार्य है । उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल ड्रेस में भेजने का अनुरोध किया । उन्होंने बच्चों में घर पर पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में दौड़, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।

अभिभावकों ने विद्यालय में उपलब्ध एफ एल एन किट प्रदर्शन का अवलोकन किया । उन्होंने विद्यालय परिसर, वर्ग कक्ष ,पुस्तकालय , रसोई घर आदि का भ्रमण किया । अभिभावकों के समक्ष बच्चों ने खेल , गीत एवं कविता पर आधारित गतिविधियों का प्रदर्शन किया। अभिभावकों के साथ बच्चों की उपलब्धि स्तर पर भी चर्चा की गई। अभिभावकों के सामने बच्चों ने ‘चहक’ मॉड्यूल की गतिविधि का प्रदर्शन किया।गोष्ठी में अभिभावक विकास राम, कंचन कुमारी,मालती कुंवर,सोनी देवी,सुनैना देवी,मालती देवी,सरस्वती देवी, रामा देवी, मानमती देवी, सुनीता देवी,ममता देवी, सुशीला देवी, मनोरमा देवी, ममता देवी, शिक्षिका संगीता कुमारी , अहमद रज़ा शिक्षा सेवक चौधरी गोपाल शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed