औरंगाबाद ;मुखिया संघ ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया धरना-प्रदर्शन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड कार्यालय के समक्ष मुखिया संघ के बैनर तले अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।संघ के प्रखंड अध्यक्षआमोद कुमार चंद्रव्ंशी के नेतृत्व में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए मुखिया आमोद कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि पंचायत की सरकार को उसके क्षेत्र में होने वाले सभी सरकारी कार्यों का आधार माना जाना चाहिए। लेकिन राज्य सरकार और पदाधिकारी मिलकर इन्हें केवल स्टाम्प के रुप में इस्तेमाल करने पर तुले हैं।हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है। राज्य सरकार की तरफ से हमारे अधिकारों की कटौती की जा रही है। तो हम ये पूछना चाहते है सरकार से की आखिर हमलोग किस लिए मुखिया चुने गए है। जब अपने पंचायत की जनता को अपने काम से खुश नहीं कर सकते है। फिर हमारा मुखिया होने का क्या मतलब है। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा की प्रखंड पर आने पर कोई सरकारी कर्मी कापरेट करने के लिए तैयार नहीं है। ब्लैकमेलिंग की स्थिति है तो हम काम कैसे करे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते लोगो ने कहा कि मुखिया के अधिकारों का हनन हो रहा है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि फिलहाल स्ट्रीट लाइट की योजना है।जिसमे ग्राम पंचायत को जो अधिकार था उससे वंचित कर दिया गया।नवीनगर प्रखंड के दर्जनों मुखिया मुख्यालय पहुंच बिहार सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी भी किया। मुखिया अम्बरीष प्रधान ने बताया कि सरकार ग्राम पंचायतों में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रही है।जिसके कारण मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना फेल हो चुकी है।पंचायत सरकार भवनों का निर्माण की जिम्मेवारी पुनः मुखिया को हवाले करने की मांग की।
संघ का कहना है कि नल जल योजना को पीएचईडी से हटाकर पुनः वार्ड प्रबंध व क्रियान्वयन समिति को दी जाए।पंचायतों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का नाम जोड़ने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए।संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है,तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस दौरान हरिहर उर्दाना के मुखिया प्रमोद कुमार यादव, बेलाईं पंचायत के अम्बरीश प्रधान, चंद्रगढ पंचायत मुखिया आमोद कुमार चंद्रव्ंशी,राजपुर पंचायत के काली सिंह,सोनौरा पंचायत के रंजीत राम, बसडीहा पंचायत के त्रिलोक कुमार,सिमरी धमनी पंचायत के मुखिया संतोष कुमार गौतम,विजय प्रताप सिंह,विन्देश्वरी सिंह,पिन्टू कुमार सिंह,जगदीश कुमार चौधरी,रंजीत शर्मा,धर्मेन्द्र राम सहित अन्य पंचायतों के मुखिया शामिल थे।