औरंगाबाद :अधिकारों में कटौती के खिलाफ मुखिया संघ ने किया सभी कार्यों का बहिष्कार,बीड़ीओ को सौपा ज्ञापन

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष आमोद कुमार चंद्रव्ंशी की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के तत्वाधान में पंचायतों के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं यह हड़ताल 31 अगस्त तक चलेगी। मुखिया संघ के द्वारा हड़ताल के क्रम में सभी कार्यों का बहिष्कार किया गया।

इस संबंध में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष आमोद कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व में सभी मुखिया ने अपनी मांगों का एक लिखित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह को सौंपा।नवीनगर प्रखंड के दर्जनों मुखिया मुख्यालय पहुंच बिहार सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी भी किया।मुखिया संघ के पदाधिकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह को 19 सूत्री ज्ञापन देकर पंचायत में संचालित विकास कार्य के साथ ही विकास संबंधित बैठकों में भाग नहीं लेने की घोषणा की है।

मुखिया संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार चंद्रव्ंशी ने बताया कि सरकार ग्राम पंचायतों में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रही है।जिसके कारण मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना फेल हो चुकी है।पंचायत सरकार भवनों का निर्माण की जिम्मेवारी पुनः मुखिया को हवाले करने की मांग की।संघ का कहना है कि नल जल योजना को पीएचईडी से हटाकर पुनः वार्ड प्रबंध व क्रियान्वयन समिति को दी जाए।पंचायतों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का नाम जोड़ने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए।

संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है,तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वही संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर 22 अगस्त को धरना देने की बात कही। इस दौरान हरिहर उर्दाना के मुखिया प्रमोद कुमार यादव, बेलाईं पंचायत के अम्बरीश प्रधान, चंद्रगढ पंचायत मुखिया आमोद कुमार चंद्रव्ंशी,राजपुर पंचायत के काली सिंह,सोनौरा पंचायत के रंजीत राम, बसडीहा पंचायत के त्रिलोक कुमार,सिमरी धमनी पंचायत के मुखिया संतोष कुमार गौतम सहित अन्य पंचायतों के मुखिया शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed