औरंगाबाद :रसोइया संघ की बैठक आयोजित,अधिकारीयो पर लगाया शौचालय साफ करवाने का आरोप
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर मे रसोइया संघ ने बैठक की। बैठक मे अपनी मांगो पर चर्चा की। तय हुआ कि मांगों के समर्थन में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अपने हक व अधिकार को लेकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से धरना-प्रदर्शन और अन्य आंदोलन करने की पहल करनी चाहिए।बिना लड़ाई लड़े हक मिलने वाला नहीं है। इस दौरान रसोइयो के चयन में पाल्य व्यवस्था समाप्त करने, बीमा का लाभ देने, भुगतान खाते में सीधे करने, 18 हजार मानदेय देने, प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण बंद करने, बकाया मानदेय भुगतान करने जैसे मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। तय हुआ कि इस संबंध में जल्द ही ज्ञापन दिया जाएगा।
रसोइया संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि अल्प मानदेय पर काम करने वाली रसोइया को तीन माह से मानदेय नहीं मिला है।वही रसोइया संघ की सचिव लीला देवी सहित अन्य उपस्थित रसोइया द्वारा बताया गया कि नियम के विरुद्ध रसोइयों को विद्यालय का शौचालय साफ करने के लिए दबाव बनाया जाता है।रसोइयों ने बताई कि पदाधिकारी जांच मे आते है तो उनके द्वारा भी अनावश्यक रूप से शौचालय की सफाई करने का दबाव बनाया जाता है और रसोइयों को चोर कहा जाता है जबकि अल्प मानदेय पर सभी रसोइयों को बहुत काम करना पड़ रहा है। बैठक मे कविता देवी,नीलम देवी,बबिता देवी,सविता देवी,अंजू देवी,मीना देवी सहित दर्जनों रसोइया उपस्थित थी।