औरंगाबाद:नवीनगर रेफरल अस्पताल का भवन हुआ जर्जर कभी भी हो सकती बड़ी हादसा

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर सोनपुरा अवस्थित रेफरल अस्पताल का भवन काफी जर्जर हो चुका है। अब आलम यह है कि यह कभी भी भरभरा कर गिर सकता है। अगर कोई मरीज या उसके सहायक की इसके नीचे आने से मौत हुई तो इसका जिम्मेवार कौन होगा। अस्पताल प्रशासन भी इस बात को लेकर कतई गंभीर नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है कि हर दिन छत से प्लास्टर व रोड़ी आने-जाने वाले मरीजों पर गिरती रहती है, बावजूद इसके सुध नहीं ली जा रही। बारिश होने पर तो यहां पर स्थिति और भयावह हो जाती है।

प्रखंड के सबसे बड़े रेफरल अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है। अब हालात यह है कि प्रथम मंजिल पर तो लोग जान जोखिम मे डाल कर आते जाते है।

अस्पताल भवन के अनदेखी का आलम यह है कि रख रखाव नही होने के कारण काफी जर्जर हो गयी है। कुछ दिन पहले ही अस्पताल के दुसरे तल का एक हिस्सा बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया था, हालांकि उस समय वहां से कोई नहीं गुजर रहा था नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

अगर समय रहते अस्पताल प्रशासन इसकी मरम्मत आदि नहीं करवाएगा तो एक दिन यह भवन गिरकर कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है। मरीजों की मानें तो प्रथम मंजिल अस्पताल कार्यालय है। तथा इसके निचे प्रसूती वार्ड,ऑपरेशन थिएटर है हालत तो यह है कि लेंटर का प्लास्टर कभी भी मरीज के आसपास गिर जाता है जिससे मरीज को चोट लगने का खतरा रहता है। इस संबंध मे अधिकारीयों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर सम्पर्क नही हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed