औरंगाबाद:देव में बिजली समस्या को लेकर भाजपा नेता ने अधीक्षण विद्युत अभियंता को दस सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन,प्राथमिकता के आधार पर समस्या समाधान का मिला आश्वासन

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव में बिजली की समस्या को लेकर भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह चंद्रवंशी के साथ अधीक्षण बिधुत अभियंता तरुण कुमार सिंह से मिल कर ज्ञापन सौंपा । अधीक्षण विधुत अभियंता को सौंपे ज्ञापन में आलोक कुमार सिंह ने देव में निर्बाध बिजली आपूर्ति का आग्रह किया है । 10 सूत्री मांग में 1.देव सब स्टेशन का क्षमता विस्तार कर अत्याधुनिक उपकरण लगाया जाये । 2.रफीगंज ग्रीड से देव सब स्टेशन तक सीधे 33 के.वी. की आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाये ।

3. देव मोड़ के पास पिछले दिनों NH 19 द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान केबल क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से उत्पन्न स्थितियों के चलते अंडर पास 33 के.वी. केबल को दोहरीकरण कराया जाये । 4. देव सब स्टेशन से निकलने वाले सभी फीडर यथा देव शहरी फीडर , नरची फीडर , बेलसारा फीडर , केताकी फीडर , बालूगंज फीडर , का सुदृढ़ीकरण कराया जाये । 5. देव शहरी एवं ग्रामीण अंतर्गत सभी पोल पर लगे बॉक्स को शीघ्र बदला जाये ताकि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति का संकट न हो सके ।

  1. देव सब स्टेशन में पिछले कुछ दिनों से चल रहे अवैध उगाही उद्योग में संलिप्त लोगो को चिन्हित कर देव से अन्यत्र स्थानांतरण किया जाये ।
  2. देव प्रखंड में लंबित घरेलू कनेक्शन एवं कृषि कनेक्शन के आवेदकों को अविलम्ब कनेक्शन सुनिश्चित कराया जाये । 8. देव सब स्टेशन में औरंगाबाद के गंगटी फीडर से भी पर्याप्त विधुत आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाये । 9 . देव सब स्टेशन तक आने वाले 33 के. वी. लाइन में लगे सभी इंसुलेटर को उच्च तकनीक का बना पॉलीमर का इंसुलेटर लगाया जाये ।
  3. 10. देव सब स्टेशन में सभी स्विच , बेकर को अविलंब ठीक कराया कराया जा । इस सम्बन्ध में अधीक्षण विधुत अभियंता तरुण कुमार सिंह ने प्राथमिकता के आधार पर समस्या सामाधन का भरोषा दिलाया । देव एक पर्यटन क्षेत्र है यहां लाखो श्रद्धालु छठ व्रती देव में छठ करने आते है इस दृष्टि यहां पर बिजली व्यवस्था को मजबूत करना विभाग की प्राथमिकता में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed