औरंगाबाद :देव के समाजसेवियों ने कीर्तन मंडली की जमीन को उजागर कर सार्वजनिक करने का किया मांग ,सचिवालय पहुंचकर सौंपा मांग पत्र
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव के पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता एवं समाजसेवी दीपक गुप्ता ने पटना मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचकर सूर्य नगरी देव सम्बंधित,विषय राजा जगन्नाथ द्वारा प्रदत्त अचल संपत्ति “देव सूर्य मंदिर “( औरंगाबाद ) क़ो समर्पित खेत बारी एवं इससे सम्बंधित अन्य अचल सम्पतियाँ जैसे “कीर्तन मंडली”की जमीन क़ो उजागर कर सार्वजनिक करने के सम्बन्ध में एक मांग पत्र सौंपा गया, की मगध प्रमंडल के औरंगाबाद जिला के देव नगर पंचायत में ऐतिहासिक देव सूर्य मंदिर अवस्थित है जहाँ प्रत्येक वर्ष कार्तिक और चैत्र में छठ महापर्व का, आद्रा नक्षत्र में आद्रा मेला और माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि क़ो सूर्य महोत्सव एवं भव्य सूर्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें बिहार एवं अन्य राज्यों से भी लाखों संत श्रद्धांलुओं का देव की धरती पर आगमन होता है, फ़िर भी श्रद्धांलुओं क़ो ठहरने के लिए स्थाई ब्यवस्था नहीं है l
देव के समाजसेवीयों नें दलील दी की हमारे जिला औरंगाबाद के देव प्रखंड में पाताल गंगा मठ और विशुनपुर मठ है जिसकी बहुत सारी अचल संपत्तियाँ एवं खेत बारी है l लेकिन विश्व विख्यात सूर्य मंदिर से सम्बंधित एक भी खेत बारी देखने क़ो नहीं मिलता नाहीं इसे उजागर करने के लिए बिहार धार्मिक न्यास पर्षद, पटना के अध्यक्ष कभी प्रयास किये हैं l इस त्रेतायुगीन धरती पर,ज्ञात हो की इस वर्ष सौर तीर्थ स्थल देव में विश्व स्तर का “सूर्य महायज्ञ” का आयोजन भी किया गया था जिसमें प्रख्यात विद्वान्, शिक्षाविद्, बहुभाषाविद्, रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और “हिन्दू धर्मगुरु रामभद्राचार्य” का पदार्पण हुआ था l इसलिए देव की आम जनता का आपसे मांग है इस देव सूर्य भूमि क़ो पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राजा जगन्नाथ द्वारा प्रदत्त सूर्य मंदिर की खेत बारी, एवं अन्य अचल संपत्ति जैसे “कीर्तन मंडली” की जमीन क़ो जाँच कर उजागर करने की आवश्यकता है l उपरोक्त विषय की प्रतिलिपि (1) : माननीय उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव जी (2 ) माननीय भू राजस्व मंत्री आलोक मेहता जी क़ो भी प्रदान किया गया l देव की आम जनता में से नंदकिशोर मेहता (पूर्व मुखिया, समाजसेवी दीपक गुप्ता उपस्थित थे l
बताते चले कि देव में भू माफियाओ द्वारा ,कीर्तन मंडली की जमीन ,राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी[ आनन्दीबाग ] की जमीन ,सहित देव में कई मठ मंदिरो की जमीन को अधिकारियों और सरकारी कर्मियों के साथ सांठ गाँठ कर जमीन की मूल कागजात को छुपाकर ,तथा जमीन की मूल प्रवृति को बदलकर भगवान् के नाम के जमीनों को भी कब्ज़ा कर अत्यधिक दामों में बेचकर बंदरबांट किया जा रहा है ,ऐसे में जरुरत है कि जिला प्रशासन ,राज्य सरकार ,देव में सभी मठ मंदिरो की जमीनों को मूल कागजात की जांच कर भू माफियाओ पर लगाम लगाए नहीं तो आने वाले दिनों में देव में पैर रखने की जमीन तक नहीं बचेगी।