औरंगाबाद:पिरामल की टीम ने एसएसए के डीपीओ के साथ किया चिलमी स्कूल का निरीक्षण
संजीव कुमार – –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मंगलवार को पिरामल के टीम ने सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ गार्गी कुमारी के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलमी का निरीक्षण किया।इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र मे चल रहे कार्यों की जानकारी ली।वे गांधी फैलोज एवं बच्चों से मिलकर अबतक किये गये कार्यों की जानकारी ली।गांधी फैलोज देश के अलग – अलग राज्यों मे फाउंडेशन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र मे काम करते हैँ।
फाउंडेशन के यूएसए ऐड को रिप्रेजेंट कर रही पूनम स्मिथ श्री ने बताया कि, यह फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से बिहार मे अपना काम कर रहा है।जिसके तहत गुणवतापूर्ण शिक्षा,स्वास्थ एवं शुद्ध जल की दिशा मे काम किया जाता है।इस प्रोग्राम के जरिये शिक्षकों मे लीडरशिप डेवलपमेंट की जाती है ताकि, वे अपने स्तर पर स्कूल की समस्याओं का समाधान कर सकें।इस दौरान स्कूल ऑफ लीडरशिप द्वारा सरकारी स्कूल मे शिक्षा की गुणवता के लिए गांधी फैलोज द्वारा किये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों से रूबरू हुए।
चिलमी स्कूल के प्रधानाध्यापक,मास्टर ट्रेनर,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गांधी फैलोज से रूबरू होकर उनके काम करने के तरीके के बारे मे जाना।उन्होंने कहा कि, सब मिलकर कार्य करें तो कोई काम असंभव नहीं है।कार्य करने के लिए लगन होनी चाहिए।डीपीओ गार्गी कुमारी ने निरीक्षण के दौरान शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति,दी जाने वाली शिक्षा प्रणाली,मध्याहन भोजन आदि की जाँच की और आवश्यक निर्देश दिया।
विद्यालय मे बाल सांसद मे सम्मिलित बच्चों से मुलाक़ात के दौरान उनकी प्रतिभा की प्रसंशा करते हुए कहा कि,बच्चों की गुणवतापूर्ण शिक्षा और सकारात्मक सोंच ही उनका भविष्य तय करता है।शिक्षक विभाग के निर्देशानुसार कार्य करें और बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएं।ताकि,बच्चे शिक्षा के प्रति समर्पित हों और उनकी उपस्थिति शत प्रतिशत हो।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि,विद्यालय सम्बन्धित किसी भी कार्यों मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस दौरान प्रधानाध्यापक तपेश्वर कुमार,मास्टर ट्रेनर राजकुमार प्रसाद,मुखिया संध्या देवी,उप मुखिया कौशल्या देवी,पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव,शिक्षक शत्रुधन प्रसाद,नीलम कुमारी,जयराम यादव,सुरेंद्र अमरनाथ,गांधी फैलोज के सिखा कुमारी,मेहा कुमारी,आशुतोष कुमार,स्प्रीहा सिंह,ऋषि कुमार उप मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव आदि सहित शिक्षा सेवक उपस्थित थे।