औरंगाबाद :मदनपुर इंस्पेक्टर ने की अपराध समीक्षा बैठक,आगामी मुहर्रम को लेकर दिये आवश्यक निर्देश
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :–औरंगाबाद जिले के मदनपुर पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र ने रविवार को इंस्पेक्टर कार्यालय मे अपराध समीक्षा को लेकर बैठक की।जिसमे लंबित कांडो के निष्पादन,वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी,शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाने सहित अपराध पर नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिया।बैठक के दौरान इंस्पेक्टर शैलेन्द्र ने आगामी 29 जुलाई को मनाई जाने वाली मुहर्रम पर्व को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि, मुहर्रम के पूर्व सभी संवेदनशील क्षेत्र जहाँ पर सांप्रदायिक दंगे होने की आशंका है वहां पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव दें।असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगारानी करते हुए त्वरित करवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को जुलुश के लिए रुट का भौतिक सत्यापन करते हुए संवेदनशील जगहों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती एवं गाँवों मे शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।साथ ही बताया कि,जुलुश मे हिंसक हथियार,डीजे व अन्य वैसे चीज जिससे किसी की भावना आहत होती है वो पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।मुहर्रम के एक सप्ताह पूर्व अपने अपने क्षेत्रों मे भ्रमण करने का निर्देश भी दिया।उन्होंने बताया कि,बिना लाइसेंस के कोई भी जुलुश नहीं निकलेंगे।सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि,सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें।और किसी भी आपतीजनक पोस्ट पर उसकी जाँच सघनता से करते हुए उससे सम्बन्धित लोगों के खिलाफ त्वरित करवाई करें।इस दौरान मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा,देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय,दिबरा थानाध्यक्ष पवन कुमार एवं सलैया थाना के एसआई विजय प्रसाद सिंह उपस्थित थे।