औरंगाबाद :तेज रफ़्तार बाइक खम्भे से टकराई ,सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर तमाम कोशिशों के बावजूद भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है, यही वजह है कि हर दिन दुर्घटना के कारण सैंकड़ों लोगों की मौत हो जाती है, वहीं ताजा मामला नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के इन्टेक बेल का है, जहां एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक खम्बे से जा टकराई, जिसमें बाइक सवार पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक एक बाईक पर सवार हो दो युवक सोन डीला तरफ जा रहे थे तभी इन्टेक बेल के पास एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक इतनी तेज गति से टकराई, कि बाइक पर सवार पीछे बैठा युवक खम्बे से टकरा दूर बीच सड़क पर जाकर गिर गया उसके सिर पर गंभीर चोटें आई, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
मृत युवक की पहचान औरंगाबाद जिला के बारुण थाना क्षेत्र के खजुरी फार्म गांव निवासी जंग बहादुर चौधरी के रूप में की गयी है।उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। जबकि इस घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के गांव में पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है, कि आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा लगातार रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में बाईक गाड़ी नम्बर BR 24 AC0135 के चालक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के बोरे थाना क्षेत्र के बोरे गांव निवासी बाबू राम चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।