औरंगाबाद : विश्व पर्यावरण दिवस पर “ग्रीन योद्धा सम्मान” से सम्मानित किए गये औरंगाबाद के वरीय पत्रकार गणेश प्रसाद
मगध एक्सप्रेस :- राजस्थान में कला, संस्कृति, साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था “भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बिहार के औरंगाबाद के वरीय पत्रकार गणेश प्रसाद को प्रतिष्ठित “ग्रीन योद्धा सम्मान-2023” से नवाजा है। श्री प्रसाद को संस्था की ओर से डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष भावना शर्मा ने बताया कि संस्था को “ग्रीन योद्धा सम्मान-2023” के लिए देशभर से नामांकन प्राप्त हुए थे। नामांकनों की स्क्रटनी कर योग्यतम व्यक्तियों के चयन के लिए संस्था ने एक विशेषज्ञ कमिटी गठित की थी।
कमिटी की रिपोर्ट के आलोक में ही यह श्री प्रसाद समेत देश के विभिन्न हिस्सों के योग्य लोगों को यह डिजिटल सम्मान प्रदान किया गया। श्री प्रसाद बिहार के पहले वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हे संस्था की ओर से उन्हे यह सम्मान प्रदान लिया गया है। उन्हे यह सम्मान लेखन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन एवं पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रदान किया गया। इस बीच श्री प्रसाद को ग्रीन योद्धा सम्मान मिलने पर औरंगाबाद के पत्रकारों ने बधाई दी है। बधाई देनेवालों में आजतक के पत्रकार अभिनेष कुमार सिंह ,एनडीटीवी के पत्रकार राजेश श्रीवास्तव ,न्यूज़ 18 के पत्रकार संजय कुमार सिन्हा ,जी मिडिया से पवन कुमार सिन्हा ,लाइव इण्डिया से बबलू कुमार सिंह ,प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख सुजीत कुमार सिंह ,दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख सनोज पाण्डेय ,इंडिया न्यूज़ टीवी चैनल के पत्रकार सह मगध एक्सप्रेस डिजिटल के सम्पादक धीरज पाण्डेय सहित अन्य शामिल है। पत्रकारों ने कहा कि यह सम्मान श्री प्रसाद को यह सम्मान मिलने से हम सभी पत्रकार गौरवान्वित हुए है।