औरंगाबाद:जिला कौशल विकास समिति और बीआरबीसीएल की ओर से की गई पहल,मझियांवा एवं केरका पंचायत भवन में कौशल विकास केंद्र का हुआ शुभारम्भ

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिला कौशल विकास समिति एवं भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में नवीनगर मे स्थित बीआरबीसीएल परियोजना से विस्थापित गाँव में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा हैं। दिनांक 30 मई 2023 को मझियांवा एवं केरका पंचायत भवन में कौशल विकास केंद्र का शुभारम्भ हुआ I इस कौशल विकास केंद्र पर ब्यूटिशियन एवं इलेक्ट्रीशियन कोर्स का संचालन राजेन्द्र शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्थान द्वारा किया जा रहा है जो भारतीय रेल बिजली कम्पनी लिमिटेड के सी. एस. आर. फण्ड के तहत जिला कौशल समिति, औरंगाबाद (डी एस सी) के सहयोग संभव हुआ है I

इस उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि बतौर जिला प्रशासन के अधिकारी यथा श्रीमती मंजू प्रसाद (जिला पंचायती राज पदाधिकारी), श्री कृष्णा कुमार (वरीय उप समाहर्ता), श्री दिनेश तिवारी (जिला नियोजन पदाधिकारी), श्री रवि प्रकाश (मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,बी. आर. बी. सी. एल.), श्री चरनजीत कुमार, (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन, बीआरबीसीएल), श्री मनोज कुमार पंजीकार ( उप महाप्रबंधक, आर & आर, बीआरबीसीएल); श्री अभिषेक सिन्हा (निदेशक – कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम), स्थानीय मुखिया, सामाजिक कार्य से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति सहित कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए सभी 100 अभ्यर्थी तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे I साथ ही, समारोह में उपस्थित संगिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा एवं अन्य सदस्यों ने स्थानीय महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु किए गए इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित होंगे।

कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए सभी 100 अभ्यर्थियों को ब्यूटिशियन एवं इलेक्ट्रीशियन कोर्स में तीन – चार महीने का प्रशिक्षण दिया जायेगा I प्रशिक्षण के बाद सभी सफल छात्र – छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा I

समारोह में उपस्थित जिला के अधिकारियों द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत उनको रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। एवं बीआरबीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में बीआरबीसीएल इस प्रकार के अन्य कार्यक्रम जिनसे स्थानीय लोगों को लाभ प्राप्त हो का आयोजन करवाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *