औरंगाबाद:सहस्त्रधारा कुंड में प्रवेश कर रहा है बाजार एवं नालियों का गंदा पानी, सीओ ने कहा -बहुत जल्द होगा समस्या का समाधान

0

गौतम उपाध्याय

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के गोह|प्रखंड के देवकुंड स्थित प्राचीन सहस्त्रधारा कुंड में नालियों का गंदा पानी जाने से लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि तालाब के पानी से ही बाबा दूधेश्वरनाथ का लोग जलाभिषेक करते हैं वहीं अन्य धार्मिक क्रियाकलापों में उक्त कुंड के पानी का प्रयोग करते हैं। मगर दुकान व बाजार के नालियों का गंदा पानी गिरने से भक्तजन भी नाराज़ हैं। उन्होंने प्रशासन से नालियों का पानी तालाब में गिरने से रोकने की मांग की है। ऐतिहासिक महत्व के कुंड में नालियों का गंदा पानी गिरने से शिवभक्त न तो ठीक से स्नान कर पा रहे हैं और न ही उक्त जल से जलाभिषेक कर पा रहे हैं इस कारण शिवभक्त व ग्रामीण मजबूर हैं।

लोगों का कहना है कि कई बार नाली के गंदे पानी को रोकने की मांग की जा चुकी है, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। पूरे बाजार में सड़क के किनारे ड्रोनेज नहीं बनाया गया है। एक दो माह पूर्व ग्रामीणों के शिकायत पर मंदिर के समीप से तालाब के दक्षिण पश्चिम छोर तक सड़क किनारे जैसे तैसे नाले बनाकर संवेदक द्वारा खाना सिर्फ पूर्ति किया गया है लेकिन जहां से पानी का निकास होता है वही पर जाकर काम को स्थगित कर दिया गया है जिसके कारण बाजार का पानी एकत्रित होकर सहस्त्र धारा तालाब में गिर रहा है।

देवकुंड मठाधीश कन्हैयानंद पुरी ने कहा कि प्राचीन महत्ता रखने वाले पवित्र सरोवर के जल में गंदे नाले का पानी मिल रहा है, इससे लोगों की धार्मिक आस्था को चोट पहुंच रही है। विदित हो कि वर्ष 2019 में छठ पर्व के दौरान ऐसी स्थिति हो जाने के कारण मठाधीश द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से ह्ययूम पाइप डालकर नाले की सफाई कराई जा रही थी जिसके कारण कुर्था के तत्कालीन जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा को बगल के रास्ते से जाने की बात की गई इसी बात को लेकर झड़प हुई जिसके बाद पूर्व विधायक ने ग्रामीणों व मठाधीश पर प्राथिमिकी दर्ज कराई थी। वहीं सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। बहुत जल्द ग्रामीण व शिवभक्तों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed