औरंगाबाद:बारात में विषाक्त भोजन करने से डेढ़ दर्जन से अधिक बीमार
गौतम उपाध्याय
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में सोमवार की रात एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन करने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। बताया जाता है कि सोमवार की रात बन्देया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी दशरथ यादव के घर गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के दौलतपुर से बारात आई थी, शादी समारोह में बारात सहित सगे संबंधियों सहित दर्जनों लोग शामिल हुए थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार खाना खाने के तकरीबन चार घंटे बाद तीन-चार लोगों को अचानक दस्त एवं पेट में दर्द होने लगा। आनन-फानन में बिमार लोगों का इलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा किया गया लेकिन मंगलवार की दोपहर होते-होते यह संख्या डेढ़ दर्जन से उपर पहुंच गई, जिनका उचित इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।बीमार में अविनाश कुमार, माधुरी कुमारी, अभय कुमार, अंकुश कुमार, सुनैना कुमारी, ललिता देवी, रमन्ती देवी, कलावती देवी, शोभा देवी सहित डेढ़ दर्जन लोग का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में चल रहा है।