औरंगाबाद:नवीनगर पुलिस की कार्यशैली से परेशान जनप्रतिनिधि ने वरीय अधिकारीयो से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस की कार्यशैली से परेशान जनप्रतिनिधि ने वरीय अधिकारियो से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वही जनप्रतिनिधि ने बताया कि लोकतांत्रिक प्रशासन में विधि द्वारा स्थापित भारतीय संविधान को लागू करना व समाज में अपराध को रोकना एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस व सुरक्षा बलों पर होती है, लेकिन इन जिम्मेदारियों को अक्सर दर किनार करते हुए पुलिसकर्मी अपनी कर्तव्य विमुखता एवं अमानवीय कृत्यों से समूचे पुलिस तंत्र पर बदनुमा दाग लगा रहे हैं।
कानून एवं राज्य व्यवस्था का सफल संचालन तभी संभव है, जब पुलिस महकमे का हर शख्स अपने कर्तव्यों तथा अधिकारों को भली-भांति समझकर उनका उचित ढंग से निर्वहन करे, लेकिन वर्तमान समय में अपराधियों के साथ पुलिस की सांठगांठ और निर्दोष लोगों को अकारण प्रताड़ित करने की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण आम जनमानस में पुलिस की छवि में निरंतर गिरावट आ रही है।
वही वार्ड पार्षद अजय साव ने बताया कि नवीनगर थानाध्यक्ष रेणू कुमारी, एस आई राजू कुमार, अरविंद सिंह, दीपक सिंह तथा अन्य चार से पांच पुलिसकर्मी के साथ दिनांक 27. 5 .23 के रात्रि 12:30 बजे मेरे घर पहुंच दरवाजा खुलवाकर घर में घुस गए और बोले कि चिंटू दास को तुम अपने घर में रखे हो उसे तुम संरक्षण दे रहे हो जबकि मेरे घर में न वो व्यक्ति था और ना ही उससे हमें कोई लेना-देना है। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन से आग्रह के बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा तरह-तरह के अनावश्यक बात एवं अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए जलील किया गया जबकि प्रतिनिधि को पुलिस प्रशासन का सुरक्षा देने के बजाय प्रतिनिधि को ही अप शब्द बोल परेशान कर झूठे केस में नाम डाल कर फसाने की बात कहीं गई। वही वार्ड पार्षद अजय साव ने मामले की शिकायत की प्रतिलिपी पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद,अनुमंडल पुलिस अधिकारी औरंगाबाद,पुलिस महा निर्देशक मगध प्रमण्डल गया,मुख्यमंत्री बिहार को देने की बात कही।