गया :राष्ट्रीय एकता के सन्देश के साथ साइकिल यात्रा पर रामेश्वरम निकले सीयूएसबी के अखिल
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-“आजादी के अमृत महोत्सव” काल में राष्ट्रीय एकता के सन्देश के साथ दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के छात्र अखिल सुकुमारन सोमवार (29 मई) को 60 दिवसीय यात्रा पर रामेश्वरम (तमिलनाडु) के लिए रवाना हुए | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि अखिल सुकुमारन सीयूएसबी के समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग के एम. ए. समाजकार्य (चतुर्थ सेमेस्टर) के छात्र है। सोमवार सुबह कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखा कर अखिल सुकुमारन को रवाना किया है। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, प्रो. के. शिवशंकर, प्रो. एम. विजय कुमार शर्मा (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग), प्रो. अनिल सिंह झा, डॉ. जितेंद्र राम, डॉ. हरेश पाण्डेय, डॉ. पारिजात प्रधान, डॉ. प्रियरंजन, डॉ. पी. के. दास, डॉ अनिन्या देब और डॉ. नितिन चंद्रा के साथ शिक्षक, छात्र, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो के. एन. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह यात्रा वर्तमान परिदृश्य में सम्पूर्ण भारत में (पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण) राष्ट्रीय एकता के प्रति युवाओं को जागरूक और प्रेरित करेगी। जहाँ एक तरफ युवा पढ़ लिख कर अपने जीवन की आवश्यकताओं तक सीमित होते जा रहे तो ऐसे में इस तरह की यात्रा देश को सशक्त समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है | सीयूएसबी (गया) से शुरू हए 60 दिवसीय साइकिल यात्रा के दौरान अखिल भारत के विभिन्न स्थानो मुख्यतः वाराणसी, भोपाल, नागपुर, हैदराबाद, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु, कन्याकुमारी होते हुए रामेश्वरम पहुंचेंगे ।