औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की कृषि टास्क फ़ोर्स की बैठक ,किसानो को 17 रू० प्रति कि०ग्रा० के हिसाब से अधिकतम 20 कि०ग्रा० मिलेगा बीज,अमरुद की खेती के लिए छह प्रखंडों का चयन

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा सभी पदाधिकरी गण से परिचय प्राप्त कर बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा बताया गया कि जिले में ऊँचा बीज वितरण का कार्य चल रही है, जिसे किसानों को 17 रू० प्रति कि०ग्रा० के हिसाब से अधिकतम 20 कि०ग्रा० बीज प्रति किसान दिया जाना है। जिले में उर्वरक की कमी नहीं है साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत वंचित किसानो को ई०के०वाई०सी० कराना अनिवार्य है। अगर कोइ भी कृषक ई०के०वाई०सी० नहीं कराते है तो उनके खाते में अगली किस्त नहीं जायेगी।

बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक, उद्यान बताया गया है कि इस जिले अन्तर्गत अमरूद्ध की खेती कराने हेतु कुल 06 प्रखंडों का चयन किया गया है। यथा देव, मदनपुर, रफीगंज, कुटुम्बा, नवीनगर एवं हसपुरा प्रखंड है। इन सभी प्रखंडो के चयनित पंचायत में अमरूद की खेती की जायेगी। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा निदेश दिया गया कि इन सभी पंचायतो में किसानों की चयन एवं उनके उत्पादन तथा बिक्री करने हेतु कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मी का दायित्व निर्धारण करे। साथ ही सहायक निदेशक, रसायन, मि०जा०प्रयोगशाला, औरंगाबाद को निदेश दिया गया कि चयनित प्रखंड / पंचायतो मिट्टी नमूना संग्रह कर किसानों के प्रतिवेदन उपलब्ध कराते हुये पोषक तत्व से संबंधित कमी एवं उनके निदान के बारे में बताये। बैठक में मुख्य रूप से डी०डी०एम०, नाबार्ड, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद / दाउदनगर कार्यपालक अभियंता सोन उच्च स्तरीय प्रमंडल, औरंगाबाद एवं सहायक निदेशक (प्रक्षेत्र) उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *