रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 02 अपराधकर्मी को 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 02 मोबाईल, 01 मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
Magadh Express:- पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण / कानून-व्यवस्था /विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आसूचना संकलन कर जिले में अपराधकर्मियों के धड़-पकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। सासाराम नगर थानान्तर्गत दिनांक- 15.05.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधकर्मी एक मोटरसाइकिल पर सवार नेहरू पार्क के पास किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में आग्नेयास्त्र के साथ जा रहे है।
पुलिस अधीक्षक रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा घटना को विफल करने, आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु पु०नि०- सह थानाध्यक्ष, सासाराम नगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों का तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के हेतु नेहरू पार्क के पास सघन वाहॅन जॉच लगाया गया। जिसके दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध अपराधकर्मी पुलिस बल को देख कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस बल की तत्परता के कारण अपराधकर्मी 1. बिट्टु कुमार, पे० – शिवमुरत सिंह, सा०- लखनुसराय, थाना-सासाराम नगर, जिला-रोहतास 2. छोटु कुमार, पे०- सुरेन्द्र सिंह, सा०-अमावा, थाना-करमचट, जिला- कैमूर (भभुआ) को पकड़ लिया गया तथा विधिवत तलाशी के दौरान इनके पास से 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतुस, 02 मोबाईल, 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी से कड़ाई से पूछ-ताछ किया जा रहा है तथा अन्य अपराधकर्मियों का पता लगाकर छापामारी किया जा रहा है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त अपराधकर्मी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम / पता:- 1. बिट्टु कुमार, पे० – शिवमुरत सिंह, सा०- लखनुसराय थाना-सासाराम नगर,जिला-रोहतास। 2. छोटु कुमार, पे०- सुरेन्द्र सिंह, सा०- अमावा, थाना-करमचट, जिला- कैमूर (भभुआ) है ।