गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टॉप-10 अपराधकर्मियों में शुमार वांछित अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार

0

Magadh Express :गया जिले में दिनांक 14.12.2022 को वादी द्वारा फर्दब्यान में बताया गया कि इनकी बहन घर का सामान लेकर बाजार से लौट रहे थे, कि रास्ते में सुदामा यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा इनकी नाबालिंग बहन को पकड़ कर रास्ते पर छेड़छाड़ किया जा रहा था ।हल्ला की आवाज सुनकर जब ये अपनी बहन को बचाने के लिए गये तो जहाँ पर अभियुक्तों द्वारा इनके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट किया गया तथा एक व्यक्ति द्वारा इन्हें गोली मार दिया। गोली इनके पीट को छेद करते हुए बाहर निकल गया जहाँ ये जमीन पर बेहोस होकर गीर गये। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों का भीड़ लग गया। भीड़ देखकर अभियुक्तगणों वहाँ से भाग गये।

मोहनपुर थाना द्वारा इस संबंध में कांड संख्या-1155 / 22, दिनांक- 14.12. 2022, धारा-341 /323/325/307/379/354 (बी) /504/506 / 34 भा0द0वि0 एवं 8 / 12 पॉक्सो एक्ट एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। वादी द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के कार्यालय में जन सुनवाई कार्याक्रम में तहत वादी द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया से उक्त कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही होने के कारण जान माल का खतरा होने की शिकायत किया गया था।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया तथा उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया, पुलिस निरीक्षक बोधगया तथा थानाध्यक्ष मोहनपुर को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में दिनांक- 14.05.2023 को मोहनपुर थानाध्यक्ष एवं पु०स०अ०नि० जवाहर प्रसाद वर्मा एवं पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के साथ गुप्त सूचना के आधार पर कार्ड के फरार अभियुक्त सुदामा यादव, पिता- केशव यादव सा0-इजन खाप, थाना- मोहनपुर, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया। थाना स्तर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मियो को पुरस्कृत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम / पता :सुदामा यादव, पिता केशव यादव, सा०-इजन खाप, थाना मोहनपुर, जिला-गया है। अभियुक्त सुदामा यादव का अपराधिक इतिहास :बाराचट्टी(मोहनपुर) थाना कांड संख्या-55/02, दिनांक-04.06.02, धारा-458/302/341 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

  1. बाराचट्टी ( मोहनपुर) थाना कांड संख्या-183/05, दिनांक- 11.12.05, धारा-396 भा0द0वि० । 3. बाराचट्टी ( मोहनपुर) थाना कांड संख्या-491 / 15, दिनांक- 09.11.15 धारा-341/342/323 / 307/325 भा० द०वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 / 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (i) (x) sc/st Act.
  2. बाराचट्टी (मोहनपुर) थाना कांड संख्या-423 / 19, दिनांक- 13.09.19, धारा-341 /323/ 427 / 354/307 भा०द०वि० ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *