औरंगाबाद :पंचायत उप चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर पंचायत उप चुनाव को लेकर सोमवार को रामपुर पंचायत से सरपंच पद के लिए सरोज देवी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल की।कहीं रामपुर पंचायत की तस्वीर बदलने का काम करूंगी। जनहित एवं पंचायत के विकास और तरक्की के साथ सभी समस्याओं का समाधान के लिए काम करूंगी। अपने समर्थकों के साथ सरोज देवी नवीनगर प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां उनहोने सहायक निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी के समक्ष सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद समर्थकों ने सरोज देवी और उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता रामजी प्रसाद सिंह का गर्म जोषी से स्वागत करते समर्थन में नारें लगाएं। इस दौरान महिला समर्थकों ने सरोज देवी को फूलों से लाद दिया। नामांकन के बाद उत्साह से लबरेज उन्होंने अपने समर्थकों, मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन करते जीत का आर्शीवाद लिया।कहा कि वे किसी प्रत्याशी के बारें में कुछ नही कहेंगे। मतदाता सबको आजमा चुके है। इस बार उनकी बारी है। मतदाताओं से एकमात्र यही अपील है कि सिर्फ एक बार सरपंच के रुप में सेवा करने का मौका दें।
फैसला मतदाताओं को करना है सरपंच पद के लिए उम्मीदवार बनकर खड़ी अपनी आंचल फैलाए लोगों से वोट मांग रही थी।मुझे आंचल में वोटों का आर्शीवाद चाहिएं। वोटर उम्मीदवारों में फर्क करे। एक बार सरपंच बनाकर मुझे रामपुर पंचायत की सेवा करने का मौका अवश्य देंगे।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया की सोमवार को विभिन्न पदों से कुल 10 नामांकन दाखिल किया गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया की ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए रामपुर पंचायत से सरोज देवी, समेत चार लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया । वहीं हरिहर उर्दाना पंचायत से तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चंद्रगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या 3 से एक ने नामांकन दाखिल किया। ग्राम कचहरी पंच के लिए जयहिंद तेंदुआ पंचायत से वार्ड संख्या 5 से एक एवं राजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 से एक ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन सेल में उपस्थित पंचायत सचिव कमलेश कुमार सिंह, केसवर राम,वंकटेश्वर राम, शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, आनंद कुमार, संजीव कुमार, रमेश कुमार, श्याम सुंदर पाठक, वेंकट रमण, एवं पुलिस दल वल के साथ उपस्थित रहे।