औरंगाबाद :छापामारी अभियान चला पुलिस ने की शराब बरामद, तस्कर फरार

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाकर शराब बरामद की। उक्त कार्रवाई पी एस आई श्वेता सिंह, एस आई अरविंद कुमार,एस आई राजू कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा की गयी। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष रेणू कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें देशी शराब बरामद किया। हालांकि पुलिस आने के पूर्व शराब तस्कर भागने में सफल रहा। पहली कार्रवाई में थाना क्षेत्र के फुटहरवा गांव के पक्की सड़क से 45 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया। दुसरी कार्रवाई नवीनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर टंडवा मुख्य पथ के शमशान घाट के समीप से 180 एम एल के 72 बोतल टनाका शराब बरामद किया गया। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पुल के समीप से 375 एम एल के 16 बोतल टनाका शराब तथा 180 एम एल 23 बोतल टनाका देशी शराब बरामद की गयी।

थानाध्यक्ष ने बताया की बरामद शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि शराबबंदी कानून के बाद पीने वालों की पहुंच से दूर हुई शराब तस्करों के लिए कमाई का सबसे अच्छा फार्मूला बन गया है। ऐसी बात नहीं कि शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस तथा उत्पाद विभाग ने कार्रवाई नहीं की है। खूब कार्रवाई के साथ तस्करी का धंधा भी खूब बढ़ा। आलम है कि शराब मामले में जेल जाने के बाद भी तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी पर पुलिस का पूरा तंत्र सवालों के घेरे में है कि आखिर इतनी कड़ाई के बाद भी शराब की खेप यहां तक कैसे पहुंच रही है। शराब तस्करों के लिए बिहार-झारखंड का बॉर्डर तथा गांव का रास्ता सबसे मुफीद माना जाता है। समय-समय पर पुलिस तथा उत्पाद विभाग द्वारा शराब की खेप पकड़ी जा रही है बावजूद तस्करों में इसका खौफ नहीं है।बता दें कि अवैध शराब बेचने का धंधा काफी फलफूल रहा है। जो ऊंचे दामों में बेधड़क शराब को बेचते हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी हालात में चलने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *