औरंगाबाद :एसएससी जीडी व रेलवे की परीक्षा की पास, परिजनों में खुशी का माहौल,संस्थान ने किया सम्मानित

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा स्थित एक निजी संस्थान के छात्र- छात्रा ने एस एस सी जीडी व रेलवे की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। कहते है कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले लाख मुसीबतों के बाद भी अपनी मंजिल हासिल कर ही लेते हैं । ऐसा कर दिखाया है नेशनल स्टूडेंट अकादमी सह कम्पटेटिव क्लासेस के होनहार छात्रों ने पहली ही बार में ही एसएससी जीडी व रेलवे की परीक्षा में पास होकर साबित कर दिया है कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है । परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही सफलता हासिल करने वाले छात्रों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा । खुशी की खबर सुनते ही छात्रों के परिजनों ने भावुक होकर खुशी जाहिर की है। वही संस्थान के द्वारा परीक्षार्थियों को मुँह मीठा कराकर सम्मानित कर बधाई दी है ।टंडवा में संचालित नेशनल स्टूडेंट अकादमी सह कम्पटेटिव क्लासेस के चार होनहार छात्र छात्रों ने एसएससी जीडी व रेलवे की परीक्षा को पहली ही बार में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिखाया है कि कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले लाख मुसीबतों से जूझते हुए अपने मुकाम को एक दिन हासिल कर ही लेते हैं । करीब एक साल से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों ने पहली बार में परीक्षा पास कर यह साबित कर दिया है कि लग्न व मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है ।

संस्थान में तैयारी कर रही छात्रा खुशबु कुमारी ,स्लामुदिन अंसारी,शिवम रंजन,अभिषेक कुमार ने पहली बार में एसएससी जीडी व रेलवे की परीक्षा पास कर अपना परचम लहरा दिया है । संस्थान के छात्र छात्रा ने अपने परिजनों सहित क्षेत्र का भी नाम रोशन कर दिखाया है । यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में होनहारों की कोई कमी नही है बस उनको मौके का इंतजार है और वह साबित कर देंगे कि वह किसी से कम नहीं है । कार्यक्रम को कई उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने संबोधित किया तथा अपनी मार्ग दर्शन दिया तथा छात्र छात्रा को उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान संस्थान के शिक्षक अरमान अंसारी,विवेक कुमार वर्मा,सोनू कुमार,रविन्द्र कुमार,राहुल तिवारी,कमलेश पाठक,सलमान अंसारी,हेमन्त कुमार,खुशबु कुमारी,नाजिया प्रवीण,सद्दाम हुसैन,शिव शंकर प्रसाद गुप्ता,डॉ अशोक मेहता,देवानंद कुमार चौधरी,राम कुमार पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *