औरंगाबाद :जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने की सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन,अधिकारियों को निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।जिला पदाधिकारी द्वारा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी चार्ज पदाधिकारियों को प्रतिदिन जाति आधारित गणना कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं आईटी मैनेजर को शत प्रतिशत लॉगिन सुनिश्चित करने एवं डाटा वेरिफाई करने का निर्देश दिया गया। सभी चार्ज पदाधिकारियों को शत प्रतिशत लॉगिन सुनिश्चित करने एवं प्रपत्र के अनुसार ऐप में भी डाटा की प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया।

डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीकरण का कार्य करवाया जा रहा है, जिसके तहत 32000 से अधिक बच्चो का आधार पंजीकरण हो चुका है। इसके अतिरिक्त लगभग 1.52 लाख बच्चों का आधार पंजीकरण किया जाना है। डीपीओ आईसीडीएस को इसकी पूर्ण विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही कैंप के माध्यम से इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका की टीम बनाकर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा महिला पर्यवेक्षिका के पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी को शेष बचे 02 प्रखंडों में वार्ड क्रियान्वयन समिति को गठित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बीएलओ ऐप अपडेट करने का निर्देश दिया गया।जिला नजारत उप समाहर्ता को अंकेक्षण जांच में उठाए गए बिंदुओं का अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नीलम मिश्रा को प्रखंडों में अल्पसंख्यक बहुल पंचायतों को चिन्हित कर सूची बनाने का निर्देश दिया गया एवं उन पंचायतों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल सहित 5 स्वास्थ्य केंद्रों में डिजिटल एक्सरे क्रियान्वित है। इसके अतिरिक्त 06 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मैनुअल एक्स-रे क्रियान्वित है, जिसमें डिजिटल एक्सरे लगाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, एडीएसएस अमृत कुमार ओझा, एडीसीपी अनिता कुमारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *