औरंगाबाद:शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग,दिवार मे पड़ी दरारें,लाखों की सम्पति जलकर हुआ खाक
संजीव कुमार –
Magadh Express-शॉर्ट सर्किट से एक घर मे आग लग गयी।जिसमे ना सिर्फ लाखों की सम्पति का नुकसान हुआ है बल्कि,घर के दिवारों मे दरारें पड़ गयी है।घटना औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के बनिया पंचायत अंतर्गत हाजीपुर गाँव की है।हाजीपुर निवासी कविलाश पासवान के घर मे रविवार की संध्या उस समय आग लग गयी जब घर वाले खाना खाने की तैयारी कर रहे थे।पीड़ित परिवारों ने बताया कि, रविवार की संध्या लगभग 7.30 बजे लोग खाना खाने की तैयारी कर रहे थे।तभी घर के पीछे विद्युत तार से शॉर्ट सर्किट हो गयी और चिंगारियां फेंकने लगी।जब तक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक आग तेजी से फैलने लगी।घर के पीछे रखे डेकोरेशन का समान जिसमे फोल्डिंग,तोशक,तकिया,चार साउंड बॉक्स,कपड़ा, खाने के अनाज,दो मोबाइल फोन आदि सब समान जलकर खाक हो गया।
आग की चपेट मे आने से दो बकरियां,एक गाय का बछ्ड़े की भी मौत हो गयी।इस आगलगी से घर मे चीख पुकार मच गया।आस पास के ग्रामीण आग बुझाने के लिए पानी लेकर दौड़े।लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि, घर के दिवारों मे दरारें पड़ गयी।इसकी सूचना ग्रामीणों ने मदनपुर थाना को दी।जिसके बाद थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने आग बुझाने के लिए अग्निशामक को सूचना दी।अग्निशामक के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।इस आगलगी मे लगभग पांच लाख रुपये की सम्पति का नुकसान हो गया है।नुकसान की भरपाई को लेकर पीड़ित परिवारों ने मदनपुर थाना व अंचल मे लिखित आवेदन दिया है।