औरंगाबाद:केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल ने मनाया अग्नि सुरक्षा दिवस
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर बीआरबीसीएल ताप विधुत संयंत्र मे तैनात केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन दस्ता के द्वारा अग्नि सेवा दिवस के रुप मे मनाया गया। कार्यक्रम में बीआरबीसीएल नबीनगर संयंत्र के बीजेसी शास्त्री जीएम/ओएंडएम मे मुख्य अतिथि के रुप मे समारोह में शामिल हुए। मुख्य अतिथि केऔसुब के उप कमांडेंट श्री अनिल गौड़, निरीक्षक अग्नि आशीष रंजन तिवारी संयंत्र के अधिकारीगण व सीआईएसफ के बल सदस्यों के द्वारा शहीदों को पुष्प माल्यचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं सीआईएसएफ के बल सदस्यों ने अग्नि सुरक्षा संबंधित शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया एवं अपने अभिभाषण से सीआईएसएफ के अग्निशमन दस्ता का कार्य कुशलता की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि केऔसुब के अग्निशमन दस्ता देश का एक अग्रिम पंक्ति के अग्निशमन दस्ता है। जिससे भारत के विभिन्न उद्योगों प्रतिस्थानों में कार्य करने का अनुभव है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह की शुभारंभ की भी घोषणा की गई।
सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के दौरान संयंत्र के सभी कर्मचारियों श्रमिकों आसपास के क्षेत्र में स्थित स्कूली बच्चों जन साधारण एवं महिलाओं को आग से सुरक्षा के प्रति जागरूकता संबंधित प्रशिक्षण एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों से संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों के जनमानस में आग से सुरक्षा के प्रति चेतना का संचार होगा । जिससे भविष्य में आगजनी की घटनाओं से जीवन एवं संपत्ति की सुरक्षा प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जा सकेगी ।अग्नि सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह दिनांक 20 अप्रैल 2023 को भव्य रूप से किया जाएगा।