औरंगाबाद :मेडिकल कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति का गठन,जम्होर के दूधैला ग्राम में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के एक निजी विद्यालय के प्रांगण में मेडिकल कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने किया। जबकि,संचालन सुरेश विद्यार्थी ने किया। सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप दूधैला ग्राम के पास लगभग 60 एकड़ सरकारी जमीन पर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए लोग कृत संकल्पित हुए। इससे संबंधित पूर्व में भी बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं अन्य मंत्रियों को ज्ञापन दिया जा चुका है। साथ ही साथ 13 फरवरी के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में कंचनपुर पंचायत में भी मेडिकल कॉलेज खोलने संबंधी उन्हें ज्ञापन दी गई थी।

विधानसभा में भी बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री माननीय तेजस्वी यादव ने हर जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए घोषणा की थी इस परिप्रेक्ष्य में दूधैला के पास जो जगह है मेडिकल कॉलेज के लिए सर्वाधिक उपयुक्त जगह है ग्रामीणों ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया कि यदि इस जगह पर मेडिकल कॉलेज खुल जाता है तो यह पूरे औरंगाबाद जिले के लिए ही नहीं मगध प्रमंडल के लिए सर्व सुलभ जगह होगी इस स्थल से ए ग्रेड का स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड आधा किलोमीटर की दूरी पर है वही 6 किलोमीटर की दूरी पर जीटी रोड एवं 2 मीटर की दूरी पर पटना औरंगाबाद रोड अवस्थित है। दाउदनगर नासरीगंज पुल की दूरी यहां से मात्र 15 किलोमीटर है तो वही बनारस का मेडिकल कॉलेज एवं गया का मगध मेडिकल कॉलेज के बीचोबीच पड़ता है। सभी सुविधाओं से युक्त इस जगह पर यदि मेडिकल कॉलेज खुल जाता है तो यह सभी के लिए खुशी की बात होगी।

कमेटी का भी गठन किया गया मेडिकल कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णा मेहता उपाध्यक्ष मुरारी सिंह सचिव रामबचन मेहता उप सचिव शशि भूषण राय को बनाया गया।वही संरक्षक मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह सह संरक्षक सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह एवं अमिलौना पंचायत के मुखिया तारकेश्वर कुमार बनाए गए। व्यवस्थापक राजेश कुमार सिंह बनाया गया प्रवक्ता योगेंद्र कुमार वर्मा एवं संयोजक गणेश राम को मनाया गया।आज के बैठक में राम लखन प्रसाद महावीर यादव सुखदेव मेहता उमेश प्रसाद शिव शंकर भारती रविकांत कुमार नाथून मेहता निखिल कुमार नवल सिंह त्रियोगी सिंह नंदू कुमार धनंजय कुमार भागवत मेहता पीकू सिंह अभिषेक सिंह भानु कुमार जितेंद्र सिंह विजेंद्र प्रसाद राय सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *