औरंगाबाद :भगत सिंह के शहादत पखवारा पर आज का समय और भगत सिंह पर मदनपुर किया गया सेमिनार का आयोजन

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में भगत सिंह के शहादत पखवारा पर आज का समय और भगत सिंह विषय पर आधारित रविवार को मदनपुर खेल मैदान मे एक सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप दिल्ली यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.लक्ष्मण यादव और सुप्रसिद्ध लेखक बहुजन विचारक डॉ.सिद्धार्थ रामु ने आज के समय मे भगत सिंह के विचारों पर चलकर अपने सपनों का भारत बनाने पर जोर दिया।सेमिनार का आयोजन स्वागत समिति जनवादी लेखक संघ औरंगाबाद के तत्वधान मे किया गया। इस दौरान डॉ.लक्ष्मण यादव ने कहा कि,भगत सिंह के विचारधारा पर आधारित देश मे समाजवादी गणतंत्र की स्थापना के लिए आज की युवा युवा पीढ़ी को संघर्ष करने कि जरूरत है।किसानों के दिलों मे आज भी 23 वर्ष की आयु वाले भगत सिंह जिंदा हैँ।

उन्होंने समाजवादी वामपंथी विचारधारा का समर्थन करते हुए कहा कि, आज के दौर मे इंकलाबी भगत सिंह के समाजवादी विचारधारा पर चलकर ही देश का भला हो सकता है।शहीद भगत सिंह ने धार्मिक उन्माद के खिलाफ व्यापक संघर्ष किया था।उन्होंने नई शिक्षा नीति,निजीकरण,वर्ण व्यवस्था,जातिवाद,सामाजिक, आर्थिक और राजनितिक न्याय को लेकर युवाओं को उत्साहित किया।बहुजन विचारक और सुप्रसिद्ध लेखक डॉ.सिद्धार्थ रामु ने कहा कि, हमे आज राहुल सांकृत्यायन, ज्योतिबा फुले,डॉ.भीमराव अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह के विचारों से सिख लेने की जरूरत है।एक कहावत है कि, “मजहब नहीं सिखाता आपस मे बैर रखना”, ये एक सफ़ेद झूठ है।मजहब ही है जो आपस मे बैर रखना सिखाती है।हिन्दुस्तानियों की एकता मजहबों की मेल पर नहीं होगी बल्कि मजहबों की चिता पर होगी।

मनुष्य को धर्म की कोई आवश्यकता नहीं है।इंसान वैज्ञानिक विचारों के आधार पर खूबसूरत समाज का निर्माण कर सकता है।उन्होंने वर्ण व्यवस्था और जातिवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि, हमे अब जागना होगा।वर्ण व्यवस्था और जातिवाद के खिलाफ व्यापक रूप से संघर्ष कर इसे ख़त्म करना होगा।तभी हमे सामनता का अधिकार प्राप्त होगा।अन्यथा हम शोषण का शिकार होते रहेंगे।इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि शंकर यादवेन्दु,अनिल यादव,विकास दिव्यकीर्ति,बबलू कुमार,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह,राजद के वरीय नेता शहजादा शाही,मुखिया संजय यादव,विवेक कुमार उर्फ़ बाबू,धनंजय यादव,मनोज चौधरी,हमीद अख्तर उर्फ़ सोनू,मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव,राजद नेता रविन्द्र कुमार यादव,लालदेव प्रसाद यादव,जाप नेता विजय कुमार उर्फ़ गोलू यादव आदि सहित अन्य लोगों ने सेमिनार मे भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *