औरंगाबाद:हसपुरा के जखौरा फिटर से हो रही अनियमित विद्युत आपूर्ति,विद्युत विभाग के सचिव तक पहुंची शिकायत
Magadh Express:औरंगाबाद जिले केहसपुरा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम डुमरा निवासी भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कुन्दन पांडेय ने हसपुरा में और खास करके हसपुरा विद्युत विभाग के जखौरा फिटर से विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह विभागीय उदासीनता पदाधिकारियों की अहंकार के फल स्वरुप हसपुरा प्रखंड में विद्युत आपूर्ति सही ढंग से संचालित नहीं हो पा रहा है। एक ओर जहां सरकार जो कि महागठबंधन की अगुवाई में चल रही है उसका कहना है कि हम 20 से 22 घंटा विद्युत आपूर्ति ग्रामीण इलाकों में दे रहे हैं जबकि धरातल पर सच्चाई है की बिजली विभाग के अधिकारियों के मनमानी रवैया के कारण मुश्किल से 10 से 12 घंटा विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो रही है।
बिना पानी बिना हवा के विद्युत आपूर्ति दिनभर बंद रख दिया जा रहा है। पांडेय ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी अपने आप को मुख्यमंत्री समझते हैं लेकिन और ध्यान देकर के सुन ले कि जल्दी यही हालात विद्युत विभाग का रहा तो गर्मी की भयंकर मौसम आने वाली है और उस परिस्थिति में एक विपक्ष होने के नाते भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता होने के नाते मैं बिजली विभाग के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लडूंगा और उस लड़ाई को अंजाम तक भी पहुचाऊंगा ।इस संबंध में मैंने अपने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री रामाधार सिंह जी को अवगत करा चुका हूं ।उन्होंने बिहार सरकार के विद्युत विभाग सचिव को इसकी सूचना दी है ।हमें पूर्ण विश्वास है कि 1 से 2 दिनों के अंदर में विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी मनमानी को छोड़कर जनता के हितों के लिए विद्युत आपूर्ति अनवरत रूप से जारी रखेंगे वरना लोकतांत्रिक तरीके से हम लड़ाई लड़ने को तैयार हैं ।