औरंगाबाद :देव में अवैध शराब के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान ,रोज पकड़े जा रहे कारोबारी और पियक्कड़
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ इन दिनों लगातार हो रही छापामारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप है । देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दिन तो दिन रात में भी लगातार छापामारी जारी है ,जिसके परिणाम स्वरूप रोज दो चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।आज देव थाना पुलिस ने देव थाना के अलग अलग जगहों से आधा दर्जन शराब के सेवन करने वाले लोगो को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया तथा मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।गिरफ्तार लोगो में चार लोग ऐसे है जो इन दिनों मुजफ्फरपुर से देव आकर धान की रोपनी करने का कार्य कर रहे थे ।
गिरफ्तार लोगो में मुजफ्फरपुर जिला के पकड़ी गांव के रहने वाले है जिनका नाम सत्यनारायण साहनी,राजकुमार साहनी,अरुण साहनी,विश्वनाथ साहनी है ।वहीं देव थाना में शराब के मामले में अभियुक्त रहे बंडा गांव निवासी विजय भुइयां तथा 10 लीटर शराब और 20किलो महुआ के साथ चांदपुर निवासी भरत भुइयां शामिल है ।वहीं पुलिस ने देव के बंभौरी गांव निवासी संजय दुबे को भी शराब के सेवन करने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाई की जा रही है जिसका परिणाम है कि लगातार शराब के सेवन करने वालो गिरफ्तार किए जा रहे है ।बीती रात शराब के खिलाफ की गई कार्यवाई में एएसआई कृष्णकांत सिंह सहित पुलिस बल की टीम मौजूद रही ।वहीँ उक्त शराबियो को न्यायालय से जुर्माना के बाद छोड़ दिया गया है।