औरंगाबाद :सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर सीआरपीएफ 47वीं वाहिनी ने 200 लड़के एवं लड़कियों को किया चयनित

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को कमांडेंट जियाऊ सिंह के निर्देश पर सीआरपीएफ कैंप मदनपुर मे 47वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर 200 लड़के एवं लड़कियों को निशुल्क कैंप लगाकर चयनित किया गया।यह कैंप 15 मार्च से लेकर 31 मार्च तक चलाया जायेगा।

इस मौके पर उपस्थित द्वितीय कमान अधिकारी विनीत कुमार ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, युवा देश के कर्णधार हैँ।उनके कंधो पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां होती है।आज युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैँ।ऐसी स्थिति मे सीआरपीएफ के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं अतिपिछड़े इलाकों के प्रतिभावान युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाने को लेकर निःशुल्क कैंप का आयोजन कर रही है।जिसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षित कर उन्हे रोजगार परक बनाना है।ताकि, वो रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार व समाज को समृद्ध कर सकें।

आज आर्थिक रूप से कमजोर युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते हैँ।ऐसे मे उनकी प्रतिभा का दफ़न हो जाता है।इस कार्यक्रम से उन्हे हर वैसे स्किल की प्रशिक्षण दी जायेगी जो कई बड़े – बड़े संस्थानों मे दी जाती है।बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि,सीआरपीएफ 47वीं वाहिनी की यह एक शानदार और सराहनीय पहल है।इससे युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।पुरी मेहनत और लगन से युवाओं को इसका लाभ लेना है और अपनी प्रतिभा को सकारात्मक ऊर्जा के साथ सार्थक लक्ष्य मे लगाना है।इस दौरान सहायक कमांडेंट अरविन्द कुमार,प्रशिक्षु दरोगा सूर्यदेव सिंह यादव,नीरज कुमार,दक्षिणी उमगा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार साव सहित सीआरपीएफ के जवान और चयनित युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed