औरंगाबाद:होली और सबे बारात को लेकर मदनपुर थाना परिसर मे आयोजित की गयी शांति समिति की बैठक,सौहार्दपूर्ण माहौल मे होली मनाने पर हुई चर्चा

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:-होली और सबे बारात को लेकर बुधवार को मदनपुर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने की।बैठक मे होली को सौहार्दपूर्ण माहौल मे मनाने पर चर्चा की गयी।इस दौरान पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र ने बताया कि, होली आपसी प्रेम और भाईचारे का पर्व है।इसमे सारे गीले शिकवे भुलाकर लोग एक दूसरे से मिलते हैँ और त्योहार मनाते हैँ।इसलिए कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे किसी दूसरे की भावना को ठेस पहुंचे।असामाजिक तत्वों के प्रति पुलिस हमेशा सख्ती से पेश आयेगी।

होली को देखते हुए डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।डीजे बजाने के दौरान पकड़े जाने पर डीजे संचालक के साथ बजाने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, होली रंगो का त्योहार है।यह एक पवित्र त्योहार है।इसलिए आपस मे मिल जुलकर शांतिपूर्ण माहौल मे होली का पर्व मनाएं।कोई भी ऐसी हरकत ना करें जिससे दूसरे की भावना आहत होती है।उन्होंने कहा कि, असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी को लेकर पेट्रोलिंग जारी रहेगा।एक दूसरे से विवाद ना करें ताकि आपका त्योहार फीका रहे।किसी तरह के अश्लील गानों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।

पटाखा पर पाबंदी रहेगी।इस दौरान शराब कारोबारियों या सेवन करने वालों के प्रति पुलिस विशेष रूप से अभियान चलाकर करवाई करेगी।बैठक मे प्रशिक्षु दरोगा सूर्यदेव प्रताप सिंह,दीपक कुमार,मुखिया शिवपूजन राम,धनंजय यादव,मुखिया प्रतिनिधि रामानंद रविदास,रंजीत यादव,राजद नेता रविन्द्र प्रसाद यादव,विश्व हिन्दु परिषद के प्रभारी डॉ संत प्रसाद,ज्ञानदत पाण्डेय,रोहन शर्मा,देवेंद्र मिश्र,लालदेव यादव,मो.सोनू,मतिउर रहमान,प्रमोद सिंह,सुबोध सिंह,बसंत सिंह,अनिल ठकराल, ऋषि सिंह आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *