औरंगाबाद :नवीनगर प्रखंड में अवैध शराब के खिलाफ अभियान, महिला कारोबारी गिरफ्तार
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर अवैध रूप से शराब बेचने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव का है जहां पकड़ी गई महिला से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की हैं।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंकोरहा गांव के स्व विदुल साह के घर में छापेमारी कर 22.8 लीटर महुआ चुलाई देसी शराब तथा 2.88 लीटर टनाका देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया।
एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को अंकोरहा गांव में देसी शराब की सूचना मिली थी। जिसके बाद ए एस आई लोकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ अंकोरहा गांव निवासी स्व विदुल साह के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में घर से गैलन में बंद करीब 22.8 लीटर देसी चुलाई महुआ शराब तथा झारखण्ड निर्मित 2.88 लीटर टनाका शराब पुलिस ने बरामद किया। मामले मे एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शराब बरामद होने के बाद घर से महिला सुनैना कुंवर को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। मामला दर्ज कर उक्त महिला को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें ,नशे की हालत मे एक गिरफ्तार,भेजा गया जेल
नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोन नदी के समीप से एस आई अरविन्द कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति थाना क्षेत्र के महुअरी टोला बांध गांव निवासी प्रमोद कुमार शामिल है। जो थाना क्षेत्र के सोन नदी के समीप से नशे की हालत में पकड़ा गया। जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मारपीट मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओ पी थाना क्षेत्र के महुआव गांव से मारपीट मामले का एक व्यक्ति विरदा राजवंशी को बड़ेम ओ पी एएसआई असीम कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में बड़ेम ओ पी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति पर मारपीट मामले का प्राथमिकी दर्ज था जो गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।