औरंगाबाद:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर का डीपीएम ने किया निरीक्षण,

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मो अनवर आलम आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर पहुंचे और ओपीडी, जेनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, दवाखाना इत्यादि का गहन निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि साफ सफाई के स्तर को और बेहतर किया जाए. अस्पताल में आने वाले लाभार्थियों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं तत्परता के साथ दी जाए. किसी भी लाभार्थी को अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़े इस बात का ध्यान रखा जाए. अस्पताल में आने वाले सुविधा भोगियों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था, भर्ती मरीजों के लिए साफ बेडशीट, मीनू अनुसार पथ्य इत्यादि की व्यवस्था में आवश्यक सुधार लाने का निर्देश दिया.

जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सभी चिकित्सक एवं कर्मीयों को अपने रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहने के साथ-साथ प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को गृह भ्रमण, आरसीएच कार्यक्रम में सुधार लाने, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भेजने एवं आईएचआईपी पोर्टल का कार्य प्रभावी तरीके से करने का निर्देश दिया गया.

भ्रमण के क्रम में जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे साथ रहे तथा स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ओम प्रकाश कुमार, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर फैज अकरम जान सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *