औरंगाबाद :महशिवरात्रि पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ,छात्राओं ने बनाई शिव के अलग अलग रूपों की रंगोली
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड में आयोजित उमंगेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन जिला स्तरीय निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मदनपुर कॉलेज, मदनपुर में तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत भवन, उमगा में किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, दयाशंकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन औरंगाबाद के द्वारा निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस महोत्सव के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
बताया गया कि रंगोली प्रतियोगिता के जूनियर समूह में श्रेया गोस्वामी को प्रथम, श्रुति कुमारी को द्वितीय तथा गुलशन कुमार को तृतीय घोषित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के सीनियर समूह में स्वाति कुमारी को प्रथम, खुशबू कुमारी को द्वितीय, तथा पूजा केसरी को तृतीय घोषित किया गया
बताया गया कि जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के सीनियर समूह में मनीष कुमार को प्रथम, गौरव कुमार को द्वितीय तथा आलोक कुमार को तृतीय घोषित किया गया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता के जूनियर समूह में ज्योति कुमारी को प्रथम, पारुल प्रिया को द्वितीय तथा प्रतिक राज को तृतीय घोषित किया गया। बताया गया कि जिला स्तरीय मेहंदी, पेंटिंग, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता तथा स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम की श्रृंखला में भाग लेने वाले कलाकारों तथा सांस्कृतिक संस्थानों के निदेशकों को इस मंच से जिला प्रशासन, औरंगाबाद के द्वारा सम्मानित भी किया गया। सभी प्रतियोगिता में जिले के निजी विद्यालय एवं सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने अपना परचम लहराया।