औरंगाबाद :उमंगेश्वरी महोत्सव के अंतिम दिन इंडियन आइडियल फेम पूजा चैटर्जी के मधुर धूनों पर झूमें दर्शक,स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन से तालियां बजाने पर मजबूर हुए दर्शक
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस ;- पर्यटन विभाग,बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन इंडियन आइडियल फेम पूजा चैटर्जी के मधुर गीतों पर दर्शक झूम उठे।दूसरे दिन यानी शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकारों के द्वारा की गयी।जिसके बाद बिहार के प्रसिद्ध गायक राकेश राज सानू ने कुमार सानू की आवाज़ मे कई फिल्मो के गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।जिसके बाद महोत्सव के दूसरे दिन इंडियन आइडियल के फाइनलिस्ट और मुख्य गायिका पूजा चैटर्जी रही।उन्होंने भक्ति गीत निमिया के दाढ़ मईया से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की।उसके बाद उन्होंने कुर्बानी फिल्म के गीत लैला मै लैला,ऐसी हूँ लैला….,इश्क और प्यार का मजा लीजिये सहित कई बेहतरीन फिल्म के गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।पूजा चैटर्जी ने दर्शकों के बिच जाकर गाना गाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।एक से एक शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियां गूंजती रही।
इस कार्यक्रम मे जेम्स पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा एक भारत,श्रेष्ठ भारत के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।कपिलदेव संगीत महाविद्यालय के बच्चों ने भी गायन और नृत्य मे एक से एक प्रस्तुति दी।जिसमे गार्गी सिंह,अंतरा सिंह,एवं अनामिका ओझा का शिव तांडव शामिल है।इसमे भागवत प्रसाद नर्सिंग कॉलेज,जिनियस पब्लिक स्कूल,देवा डांस अकादमी,नालंदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से से प्रस्तुति दी गयी।इस दौरान डिपिआरो मंजू कुमारी,बीडीओ कुमुद रंजन,अंचलाधिकारी अंजू सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव,जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेन्दु,विकास दिव्यकीर्ति,व्यापार मंडल अध्यक्ष पियूष रंजन उर्फ़ रिशु सिंह,मुखिया विवेक कुमार उर्फ़ बाबू,मुखिया धनंजय यादव, प्रतिनिधि संजय यादव,रंजीत यादव,राकेश सिंह,सुबोध सिंह,धनंजय सिंह,अरबिंद सिंह आदि सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।