औरंगाबाद:जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक बालक कल्याण छात्रावास, नावाडीह का किया स्थल निरीक्षण
Magadh Express:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा संचालित अल्पसंख्यक बालक कल्याण छात्रावास, नावाडीह का स्थल निरीक्षण किया गया।गौरतलब हो कि जिला अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, औरंगाबाद की स्थापना दिनांक 10 मार्च 2016 को हुई थी। औरंगाबाद जिला अन्तर्गत अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में शिक्षा के उपयुक्त वातावरण के लिए मेस, जेनरेटर, वाई-फाई एवं लाइब्रेरी आदि की सुविधा सभी छात्रों को दी जा रही है।
इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास योजना संचालित है। इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना के तहत DBT के माध्यम से छात्रों के खाते में 1,000/- (एक हजार) रू० की राशि हर महीने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से अंतरित कर छात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नीलम मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस छात्रावास में आवासित छात्रों को अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास खाद्यान्न योजना के तहत इस माह के खाद्यान्न का वितरण भी कर दिया गया है।निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नीलम मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।