औरंगाबाद :अम्बा में जाप छात्र परिषद् की बैठक ,दर्जनों छात्र जुड़ें
मगध एक्सप्रेस :- जन अधिकार छात्र परिषद के एकदिवसीय बैठक औरंगाबाद जिला के अंबा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में रखा गया। जिसकी अध्यक्षता छात्र जिला अध्यक्ष अमन कुमार पप्पू ने किया। जिसमे दर्जनों छात्रों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सभी को छात्र जिला अध्यक्ष अमन कुमार के उपस्थिति में नई जिम्मेवारी दिया गया. बबलू कुमार,चंदन कुमार,सुजीत कुमार को प्रखंड उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार को बनाया गया।
छात्र जिला अध्यक्ष अमन कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद एक ऐसी छात्रों के लिए संगठन है जो हमेशा जब कभी भी किसी भी तरह के छात्रों के साथ परेशानी होती है तो सड़क पर आंदोलन कर छात्रों के न्याय के लिए खड़ा होकर छात्रों को अपना समर्थन देती है।आगे इन्होंने कहा कि बिहार में पप्पू यादव ही एक मात्र ऐसे नेता जो हमेशा बिहार में कही भी किसी भी तरह को घटना घटती हो मदद को आगे रहती है लेकिन अन्य संघटन में केवल सता और हिस्सेदारी के लिए बात होती है लेकिन मदद के नाम पर कही नही दिखते।
अमन कुमार ने कहा कि आज बिहार में छात्रों का भविष्य भगवान भरोसे चल रही है कोई भी छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई नहीं देते लेकिन जन अधिकार छात्र परिषद हमेशा आंदोलन की है और आगे भी आंदोलन कर विश्वविद्यालय में छात्रों को जो तीन साल को डिग्री 5-7 साल में भी कंप्लीट नही हो रही उसमे सुधार करवाने के लिए सड़क पर आंदोलन को और तेज करेगी ताकि छात्रों के भविष्य सुरक्षित बच सके।अमन यादव ने कहा हम लोग को सरकारी विद्यालय की स्थिति को सुधारने के लिए गांव गांव जाकर आंदोलन कर विद्यालय में हो रहे कमी को पूरा कराने का काम करेंगे।
पूर्व छात्र जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि आज कोचिंग माफिया और प्राइवेट विद्यालय के सचालक मनमानी तरीके से छात्रों से फी लेकर गरीबों को और गरीब बनाने पर पड़ी है आगे इन्होंने कहा कि आज सभी कॉलेज में भी छात्रों के साथ आज एडमिशन के नाम पर कॉलेज में भी घोर अराजकता फैली हुई है।इस मौके पर औरंगाबाद जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव,औरंगाबाद जिला उपाध्यक्ष धीरज कुमार उपस्थित रहे इस दौरान निम्न छात्रों ने पार्टी की सदस्तयता ग्रहण किया अभय कुमार,बीरेंद्र कुमार,रमेश कुमार,मोहित कुमार,गगन कुमार,चंदन कुमार,पंकज कुमार,बबलू खान,मनीष कुमार,राकेश पासवान,रौशन कुमार,पवन कुमार,नीतीश कुमार, ललन कुमार, प्रकाश कुमार,अरुण कुमार,राजू कुमार,सिकेंद्र कुमार,मनीष कुमार अरविंद कुमार विकाश कुमार विक्रम कुमार राहुल कुमार दिनेश कुमार ने पार्टी की नई सदस्यता ग्रहण किया।