औरंगाबाद :समाजसेवी नेता प्रमोद सिंह करेंगे लोजपा में घरवापसी,26 अगस्त को चिराग पासवान के साथ होगा “घर वापसी” कार्यक्रम “मिलन समारोह”

0

Magadh Express : औरंगाबाद जिले के रफीगंज विधानसभा के निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी रहे समाजसेवी प्रमोद सिंह ने अपने पुराने घर अर्थात पुरानी राजनीतिक पार्टी अर्थात लोक जन शक्ति पार्टी में आने का निर्णय लिया है ।यह निर्णय उन्होंने कार्यकर्ताओं ,सहयोगियों ,मार्गदर्शको की बैठक के बाद लिया है । समाजसेवी प्रमोद सिंह ने कहा कि मैं प्रमोद कुमार सिंह आप सभी तमाम क्षेत्रवासियों का सादर अभिनंदन करता हूँ। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैंने मेरी राजनीतिक जीवन की शुरुआत “लोक जनशक्ति पार्टी”(लोजपा) के ध्वज तले आदरणीय स्वर्गीय श्री “रामविलास पासवान” जी के सानिध्य में शुरू की थी। मेरे लिए मेरे प्रथम राजनीतिक गुरु परम आदरणीय स्वर्गीय श्री “राम विलास पासवान” जी रहे हैं और मैंने मेरा पहला विधानसभा चुनाव भी लोजपा के टिकट पर ही 2015 में रफीगंज से लड़ा है। मैं मेरी जिम्मेवारी पर पूरी निष्ठा रखता हूँ और हर छोटे-बड़े काम को पूरी ईमानदारी के साथ करने का प्रयास करता हूँ। इस दौरान मैं जब तक पार्टी में रहा आदरणीय स्वर्गीय श्री “रामविलास पासवान” जी के दिशा निर्देशों, विचारों एवं पार्टी के उद्देश्यों को अपने संपूर्ण अंतर्मन एवं पूर्ण निष्ठा के साथ अपना योगदान देता रहा।

बैठक करते प्रमोद सिंह

मेरे राजनीतिक गुरु परम आदरणीय स्वर्गीय श्री “रामविलास पासवान” जी के विचारों एवं उद्देश्यों से हमेशा से प्रभावित रहा हूँ और मेरे राजनीतिक गुरु आदरणीय स्वर्गीय श्री “रामविलास पासवान” जी का स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन भी समय-समय पर काफी प्रभावित तरीके से मुझे मिलता रहा है।
कुछ कारणों से मेरी पार्टी(लोजपा) के कुछ व्यक्तिगत लोगों के साथ विचारों में मतभेद दिखने लगा, जिसका जिक्र (#क्योंछोड़ीथीमैंनेलोजपा)
मैंने पहले भी आप लोगों से किया है। इसी बीच धीरे-धीरे पार्टी से मेरी दूरियां बढ़ती चली गई। परंतु माननीय स्वर्गीय श्री “रामविलास पासवान” जी के साथ मेरे रिश्ते हमेशा बरकरार रहे और उनसे मेरी व्यक्तिगत मुलाकात एवं विचार विमर्श हमेशा होता रहा। इन सारे घटनाक्रम के दौरान भी मेरे आदरणीय नेता के साथ मेरे रिश्ते, विचार एवं उद्देश्यों में कभी कोई फर्क नहीं पड़ा एवं उनका आशीर्वाद एवं स्नेह मेरे ऊपर उस दौरान भी पहले की तरह ही मिलता रहा। आज वो इस दुनिया में नहीं हैं। यह मेरे लिए मेरे जीवन की एक अपूर्णीय क्षति है। जो शायद ही कभी पूर्ण हो पाए। मेरी नजर में मेरे लिए हमेशा से परम आदरणीय रहे मेरे राजनीतिक गुरु स्वर्गीय श्री “रामविलास पासवान” जी भारत के महानतम विभूतियों में से एक महान व्यक्ति थे।


उनके न होने के बावजूद भी उनके यशस्वी सुपुत्र, वर्तमान सांसद एवं लोक जनशक्ति पार्टी ‌‌”रामविलास” के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री चिराग पासवान जी एवं उनके परिवार के साथ मेरा पारिवारिक संबंध पहले की तरह ही हमेशा से बना रहा है।अनेक मौकों पर श्री चिराग पासवान जी और उनके परिवार के साथ मेरी मुलाकातें होती रही हैं और ज्यादातर मौकों पर श्री चिराग पासवान जी मुझे “घर वापसी” यानी पुनः पार्टी(लोजपा) के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात करते रहे हैं। पिछले दिनों भी कई मौकों पर उन्होंने मुझे पार्टी(लोजपा) से जुड़कर कार्य करने को प्रेरित किया है।
इन्हीं सारी बातों के मद्दे नजर कल दिनांक 22/08/2022 को मैंने मेरे औरंगाबाद आवास मातृछाया पर अपने रफीगंज विधानसभा परिवार की एक छोटी सी पारिवारिक बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद सह पंचायत समिति सदस्य श्री अजय पासवान एवं संचालन प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह के द्वारा की गई।

बैठक


जिसमें रणधीर सिंह(पूर्व मुखिया), धर्मेंद्र सिंह(बाबूगरडी), रामजी सिंह, अरुण सिंह, प्रताप सिंह, अजय पासवान, विनोद सिंह, धनंजय सिंह, रामबली सिंह, रामनाथ सिंह, विनय कुमार सिंह, अनिल सिंह, पंकज कुमार(प्रमुख प्रतिनिधि मदनपुर), प्रो.सुरेंद्र पासवान(रफीगंज), विपिन कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह, सतीश कुमार सिंह(बेरी), दिग्विजय सिंह(मंजरेठी), जितेंद्र सिंह, रामधन कुमार सिंह, कुमार निखिल, भानु प्रताप सिंह, सीनू कुमार सिंह, धर्मेश कुमार, विनय कुमार यादव, धीरेंद्र पांडे, सुनील कुमार सिंह(गौरा), बब्लू कुमार(शैलवां), रविंद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान, मधुसूदन कुमार, पप्पू सिंह(निमा), प्रदीप कुमार सिंह(पहरपुरा), सुधीर सिंह, लखन चौधरी, डॉ दिनेश गहलोत, अविनाश कुमार, अशोक पासवान, अविनाश कुमार, राजा सिंह, पिंटू सिंह(रछौल), विकास कुमार, छोटन सिंह(आजन), आनंद शर्मा, अजय कुमार, नीरज कुमार, सुनील कुमार सिंह(महुआइन), शंकर दयाल सिंह, राजेंद्र सिंह, उपेंद्र पासवान, उमेश पासवान, मनीष कुमार, शशिकांत कुमार, सूर्य देव यादव, विद्याचंद कुशवाहा, उदय कुमार, अजय कुमार, संतराज कुमार सिंह, अनंत कुमार, रामदेव पासवान, अवधेश सिंह, विकास कुमार, उमेश पासवान, सुनील पासवान, दिलीप पासवान, जय प्रकाश सिंह, जगदीश सिंह, राजेंद्र सिंह, मनीष सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, आरती देवी, रेखा देवी, मीना देवी, गीता देवी, निर्मल देवी, प्रियंका देवी, बसंती देवी, चंद्रकांता देवी, ममता देवी, मुन्नी देवी, सोनी देवी, पिंकी देवी, सुराही देवी, सुप्रिया देवी, सावित्री देवी, कांति देवी, प्रतिमा देवी उपस्थित रहे।इस बैठक में देश और प्रदेश के वर्तमान राजनीति पर एवं आने वाले समय में मेरे राजनीतिक सफर पर विचार विमर्श करते हुए विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें सभी आगन्तुकों ने संपूर्णता से अपने विचारों को प्रस्तुत किया और अंततः सर्वसहमति से अपने पुराने घर यानी लोक जनशक्ति पार्टी “रामविलास” के वापसी का निर्णय लिया गया ।


मैंने मेरे सारे राजनीतिक निर्णय पहले भी आप लोग यानी रफीगंज विधानसभा परिवार के बीच विचार-विमर्श करके ही लिया है और आज भी विचार विमर्श के बाद ही ले रहा हूँ। मेरा रफीगंज विधानसभा परिवार मेरे लिए हमेशा से भगवान स्वरूप, परम पूजनीय एवं सर्व प्रथम प्राथमिकता रही है।
अतः मैं अपनी रफीगंज विधानसभा परिवार के तमाम सदस्यों को हार्दिक दिल से अभिनंदन करते हुए अनुरोध करता हूँ कि आगामी 26 अगस्त को लोक जनशक्ति पार्टी “रामविलास” के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वर्तमान सांसद यशस्वी नेता आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के नेतृत्व में औरंगाबाद “बंधन रिसोर्ट” अंतर्गत “घर वापसी” कार्यक्रम “मिलन समारोह” के रूप में आयोजित होना तय हुआ है। आप सभी की उपस्थिति विशेष तौर पर अनिवार्य है ।

बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *