औरंगाबाद:एनटीपीसी बीआरबीसीएल व नवीनगर थर्मल पावर विस्थापित किसान मजदुर वेलफेयर समिति की बैठक आयोजित,मांगो पर जताई सहमति

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के खैरा राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में विगत 20 जनवरी 2023 को नवीनगर थर्मल पावर विस्थापित किसान मजदूर वेलफेयर समिति के संरक्षक सह पूर्व राज्यपाल नागालैंड निखिल कुमार सिंह के तत्वाधान में विशाल आम सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य मांग स्वास्थ्य एवं बेसिक शिक्षा संस्था को सुचारू करना ,वार्षिकी का भुगतान, आम सड़क चौड़ीकरण करने की मांग, आईटीआई कॉलेज को अविलंब चालू करने की मांग ,परियोजना से प्रभावित किसान के आश्रितों को नौकरी में रखे जाने तथा सी एस आर दुग्ध शीतगृह का निर्माण कराने व अन्य मांगों की ओर एनटीपीसी प्रबंधक को ध्यान आकृष्ट कराया गया था।

जिसे लेकर आज दिनांक 7 फरवरी 2023 को एनटीपीसी बीआरबीसीएल नवीनगर के प्रबंधक रवि प्रकाश ,ए जी एम एच आर चरणजीत सिंह, डीजीएम एचआर राजेश ओमई, आर एंड आर डीजीएम मनोज पंजिकार ,विजिलेंस सीआईएसएफ कमांडेंट पंकज शुक्ला व अन्य पदाधिकारी गण के साथ नवीनगर थर्मल पावर विस्थापित किसान मजदूर वेलफेयर समिति की बैठक आहूत किया गया । वार्ता के दौरान उक्त सभी मांगों को देने के लिए प्रबंधक के द्वारा सहमति प्रदान किया गया। वही प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि आम सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।

आईटीआई कॉलेज जुलाई सत्र 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी। साथ ही परियोजना से आच्छादित लोगों को रोजगार सुनिश्चित की जाएगी तथा जो लोग गलत तरीके से परियोजना में कार्यरत है उसका अभिलंब जांच करते हुए यथोचित कार्रवाई की जाएगी। वही आप वार्षिकी का भुगतान 1 अप्रैल 2023 से देने की बात भी कही गई 750 दिनों की मजदूरी को लेकर प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा सहमति प्राप्त होते ही भुगतान किया जाएगा। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह, ललन सिंह, ललन मेहता ,राम प्रवेश यादव ,राम प्रसाद यादव, नवल किशोर चौधरी, पंकज सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *