औरंगाबाद:अगले तीन दिनों के लिए देव और मदनपुर में रोज चार घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति,उपभोक्ता समय से कर लें अपना काम

0
FB_IMG_1654663861952

Magadh Express :-औरंगाबाद जिलान्तर्गत मदनपुर प्रखण्ड के विद्युत शक्ति उपकेन्द्र उचौली एवं देव प्रखण्ड के विद्युत शक्ति उपकेन्द्र देव से निकलने वाले सभी 11kv फीडर से दिनांक 23 अगस्त से 25 अगस्त 22 तक 11बजे दिन से 03:00 बजे शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उक्त अवधि में 33KV नया उचौली फीडर में तार खींचने का कार्य किया जाएगा ।इसकी सूचना सहायक विद्युत अभियंता ( परियोजना ) , विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल , औरंगाबाद द्वारा बताया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed