औरंगाबाद :प्रसिद्ध उमगा मेले की तैयारियां हुई पुरी,डीएम व एसपी ने फीता काटकर किया तीन दिवसीय बसंत पंचमी मेले का उद्घाटन
संजीव कुमार –
Magadh Express: – औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक उमगा मंदिर परिसर मे बुधवार को बसंत पंचमी मेला का उद्घाटन किया गया।प्रसिद्ध तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन औारंगाबाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने फीता काटकर किया।इस दौरान मेले का निरीक्षण करते हुए डीएम व एसपी ने तैयारियां एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं आयोजन समितियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।इस दौरान उमगा मंदिर परिसर चारों तरफ से रंग बिरंगे दुकानों से सजकर तैयार हो गयी।मिठाई,मनिहारी,रंग बिरंगे खिलौने आदि के सैकड़ों दुकानें सज चुकी है।
बताते चलें कि, बसंत पंचमी के अवसर पर प्रति वर्ष उमगा मंदिर परिसर मे प्रसिद्ध तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है।इस बार गुरुवार से बसंत पंचमी मेला प्रारम्भ होगा जो शनिवार तक चलेगा।इस मेले मे लाखों लोगों भीड़ जुटती है।उमगा पर्वत पर स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर,उमंगेश्वरी दरबार,काल भैरव मंदिर,गौरी – शंकर मंदिर के साथ अन्य मंदिरों मे लाखों श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है।भीड़ नियंत्रण को लेकर जगह – जगह बैरैकेटिंग की गयी है ताकि मेले मे वाहनों का आवागमन न हो।
वाहनों के ठहराव के लिए जगह – जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।इसके अतिरिक्त मनोरंजन के लिए मेले मे झूला के आयोजक गोपाल सिंह देखरेख मे आधुनिक झूले भी लगाए गये हैँ।वहीं मेले मे किसी प्रकार का कोई विवाद या अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रशासन व मेला समिति के सदस्यों के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।उद्घाटन के दौरान पूर्व पंचायत समिति राकेश सिंह,सुबोध सिंह,विवेकानंद सिंह,भूपेंद्र सिंह,राजन सिंह,मनोज सिंह,बसंत सिंह,दुधु सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।