औरंगाबाद :गजना महोत्सव में स्थानीय कलाकार व विद्यालय के छात्राओं ने दी प्रस्तुति,विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया जलवा
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के गजना धाम में आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार व विधालय के छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वही विधालय के छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गयी।वही कार्यक्रम मे स्वागत गान सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्राओं के द्वारा प्रस्तूत किया गया.
बिहार गौरव गान मेरी रफ्तार पर पे सूरज की किरण नाज करे मध्य विधालय टंडवा की छात्राओं के द्वारा प्रस्तूत किया गया। वही स्थानीय कलाकार जयकिशन कुमार ने माता रानी के भजनों से समां बांध दिया।छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुति की लोगों ने खुब सराहना की।छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। इस दौरान शिक्षक विनोद दास,इंदल कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,प्रमेन्द्र कुमार सिंह सहित विभिन्न विधालय के छात्र छात्रा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।