औरंगाबाद:दो दिवसीय गजना महोत्सव का हुआ शानदार आगाज,वक्ताओं ने कहा -धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टिकोण से इस मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैली हुई है,बस जरूरत है इसे पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने की

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर गजना धाम परिसर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव कार्यक्रम का शानदार आगाज यादगार रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह,काराकाट सांसद महाबली सिंह, नवीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ़ डब्लू सिंह, कुटुम्बा विधायक राजेश कुमार,पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान,पूर्व विधायक विरेन्द्र कुमार सिंह,जिलाधिकारी सौरव जोरवाल,पुलिस अधीक्षक सपना जी मेश्राम,एडीएम विजयंत कुमार,डीडीसी अभयेन्द्र मोहन सिंह,महंत अवध बिहारी दास,सचिव सिध्देश्वर विधार्थी सहित कई अन्य लोगों ने संयुक्तरूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ववलित कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाशवाणी पटना के उद्घोषक शंकर कैमुरी ने किया तथा संचालन डॉ हेरम्ब मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह् एवं हरित पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टिकोण से इस मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैली हुयी है। बस जरूरत है इसे पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने की।शक्तिपीठ मंदिर में किसी प्रकार की कोई प्रतिमा नहीं है। यहां निरंकार रूप में एक चबूतरे पर मां शक्ति की पूजा होती है।

महंत अवध बिहारी दास ने बताया कि इस धाम से संबंधित वर्णन वामन पुराण, मार्कंडेय पुराण, देवी भागवत पुराण आदि ग्रंथों में मिलता है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर की एक बहुत ही आश्चर्यजनक विशेषता यह भी है कि यहां मिट्टी की कड़ाही में ढाई सेर आटे की पूरियां मात्र 250 ग्राम शुद्ध देसी घी में बड़े आराम से छन जाती है। जो श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। ऐसा माना जाता है की माता के दरबार मे सच्चे मन से कामना लेकर जो भी श्रद्धालु आते हैं।उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,अंचलाधिकारी आलोक कुमार सिंह,सुप्रिया आनंद, टंडवा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह,मुखिया आमोद चन्द्रवँशी,पूर्व जिला पार्षद हरी राम कुमार अवधेश सिंह, प्रो सुनील बोस, मुखिया जयप्रकाश सिंह,करेश पासवान, भृगुनाथ सिंह, मिथलेश चंद्रवंशी, शंकर प्रसाद,राजेश अग्रवाल,शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह,राज कुमार रजक सहित कई गण्यमान्य लोग समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed