औरंगाबाद :विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल विजेता को मेडल ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

0

संदीप कुमार

Magadh Expres:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के गजना धाम में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें विजताओं को मैडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में सीनियर प्रथम विजेता पूजा कुमारी एसएन सिंहा कॉलेज औरंगाबाद, द्वितीय विजेता अनूप्रज्ञा भारती किशोरी सिंहा कॉलेज औरंगाबाद,मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर प्रथम विजेता सुमन कुमारी बी एल इंडो ऐंग्लिओं पब्लिक स्कूल द्वितीय विजेता आयुषी डीएवी विद्यालय नबीनगर तृतीय विजेता स्वाति कुमारी बीएल इंडो ऐंग्लिओं पब्लिक स्कूल, पेंटिंग प्रतियोगिता जूनियर प्रथम विजेता अजीत कुमार अंबिका पब्लिक स्कूल, द्वितीय विजेता शुभांगी मिश्रा डीएवी विद्यालय नबीनगर, तृतीय विजेता अंजली पांडे बीएल इंडो ऐंग्लिओं पब्लिक स्कूल, ।

पेंटिंग प्रतियोगिता सीनियर प्रथम विजेता स्वाति कुमारी सुभाष नगर औरंगाबाद,द्वितीय विजेता अंकित सागर आर्ट कॉलेज, तृतीय विजेता कुमारी प्रगति रानी एसएन सिंहा कॉलेज औरंगाबाद, रंगोली प्रतियोगिता जूनियर प्रथम प्रिया सिंह एसएन सिंहा कॉलेज औरंगाबाद ,सविता बानो एसएन सिंहा कॉलेज औरंगाबाद, द्वितीय विजेता गुलफिशन इरफ़ान अंबिका पब्लिक स्कूल औरंगाबाद, द्वितीय विजेता आकांक्षा कुमार अंबिका पब्लिक स्कूल औरंगाबाद, द्वितीय विजेता मीनाक्षी कुमारी अंबिका पब्लिक स्कूल औरंगाबाद,तृतीय विजेता काजल कुमारी बुन पब्लिक स्कूल नबीनगर,रंगोली प्रतियोगिता सीनियर प्रथम विजेता स्वाति कुमारी औरंगाबाद, स्वाति कुमारी नबीनगर,रूबी कुमारी नबीनगर।

कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका से प्रथम विजेता राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नबीनगर, उपविजेता मध्य विद्यालय मझियावा,कबड्डी सीनियर बालिका प्रथम विजेता राजकीयकृत उच्च विद्यालय साया नवीनगर, उपविजेता नवोदय विद्यालय बारुण, बालक जूनियर कबड्डी में प्रथम विजेता ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल औरंगाबाद, उपविजेता मध्य विद्यालय बैरिया नबीनगर, सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता इनडोर स्टेडियम औरंगाबाद, उपविजेता अंबिका पब्लिक स्कूल औरंगाबाद ,खो-खो में बालिका प्रथम विजेता नवोदय विद्यालय बारुण,द्वितीय विजेता मध्य विद्यालय बैरिया, बालक प्रथम विजेता नवोदय विद्यालय बारुण,द्वितीय विजेता अंबिका पब्लिक स्कूल औरंगाबाद, बालिका से प्रथम विजेता सरस्वती शिशु मंदिर रहा।

कुश्ती प्रतियोगिता में शैलेंद्र कुमार विजेता हुए उपविजेता पिंटू कुमार रहे ।प्रांजल कुमार विजेता उप विजेता रोहित कुमार, विजेता शमशेर कुमार, उपविजेता चंदन कुमार ,विजेता सुनील कुमार उपविजेता अजीत कुमार ,विजेता मोहित कुमार, उप विजेता पीयूष कुमार ,अनिकेत कुमार नंदन कुमार बराबरी पर रहे,विजेता सूरज कुमार ,उप विजेता अजीत कुमार, विजेता गौरव कुमार उप विजेता प्रमकेश कुमार रहे। विजेता प्रतिभागियों को शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना दयाशंकर कुमार सिंह एवं गार्गी कुमारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द सिंह,अंचलाधिकारी आलोक कुमार,राजस्व पदाधिकारी सुप्रिया आनन्द ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *