औरंगाबाद :नवीनगर नगर पंचायत सरकार ने पदभार ग्रहण किया, कर्मियों ने बुक्के फुल माला पहना किया स्वागत
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत की नई सरकार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे अध्यक्ष प्रियंका सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक समेत वार्ड पार्षदों का नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्याम नंदन प्रसाद ने बुके देकर स्वागत किया। उसके बाद उपस्थित गण्य मान्य लोगों ने भी सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का जोरदार स्वागत किया। वहीं पार्षदों ने भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को फूल माला से स्वागत कर नगर पंचायत के दायित्वों के प्रति आज से कार्य का शुभारंभ कर दिया। नगर पंचायत की कमान संभालते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निबटाया जाएगा।
उन्होने कहा कि शहर सुंदर हो और स्वच्छ हो, इस दिशा में पहल की जाएगी। शहर के नाले और सड़कों की सफाई का पूरा ख्याल रखा जाएगा, लोगों को शुद्ध पेयजल मिले, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। वे सभी वार्ड पार्षदों को साथ लेकर नगर पंचायत का विकास कार्य करेंगी। अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के लिए नगर पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि मुझे नगर पंचायत के विकास के लिए जो जिम्मेवारी मिली है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगी।
उधर उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक ने कहा कि अध्यक्ष के साथ कदम से कदम मिला कर विकास कार्यों की भागीदारी रहूंगा। गलत काम करने वाले कोई भी हो उन्हें किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार को दिक्कत न हो इसके लिए सभी लोगों को एकता के साथ मिलकर काम करना होगा। मौके पर वार्ड पार्षद दीपक कुमार, मो इम्तियाज,अजय प्रसाद,मनीष कुमार,आरती देवी,डोमनी देवी,ज्ञानी देवी,कुसुम देवी,अमित कुमार,प्रेमलता कुमारी,शिव पति या देवी,प्रभा कुअर,रीतेश कुमार,मंजूषा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।