औरंगाबाद :टाउन हॉल मे कॉम्पटेक कंपनी का 7th एनुअल फंक्शन,बिहार सरकार के चल रहे कुशल युवा कार्यकम(KYP) एवं कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम की हुई चर्चा
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद स्थित टाउन हॉल मे कॉम्पटेक कंपनी का 7th एनुअल फंक्शन मनाया गया,जिसमे कॉम्पटेक कंपनी अंतर्गत बिहार सरकार के चल रहे कुशल युवा कार्यकम(KYP) एवं कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम की चर्चा की गयी.इसके साथ कॉम्पटेक के छात्र -छात्राओं द्वारा कई प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण तथा दहेज़प्रथा के खिलाफ प्रकाश डाला गया,साथ ही साथ कंपनी के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र बाटा गया, कंपनी मे अच्छे प्रदर्शन कर रहे सभी सदस्य को अवार्ड से नवाज़ा गया.कॉम्पटेक कंपनी को वर्ष 2016 मे मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के कंपनी एक्ट -2013 के अनतर्गत रजिस्टर्ड किया गया था.
आज के समय मे बिहार सरकार के बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन, श्रम विभाग, सूचना एवं प्रदोयोगिकी विभाग, अर्बन एवं हाउसिंग विभाग जैसे कई विभाग के साथ बिभिन्न स्किल प्रोग्राम जैसे कुशल युवा कार्यक्रम, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव इत्यादि के लिए एक ट्रेनिंग पार्टनर के रुप मे विभिन्न शाखाओ के साथ काम कर रही हैं,इसके साथ-साथ कॉम्पटेक परिवार का इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी अंतर्गत अपना एप्लीकेशन डेवलपमेंट ऑफिस दिल्ली के लक्मी नगर स्थित है जहाँ पर मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट एप्लीकेशन, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि का काम किया जाता है.
कॉम्पटेक औरंगाबाद के दानी बीघा ब्रांच मे टैली एजुकेशन का अथॉरिस्ड ट्रेनिंग सेंटर स्टार्ट किया गया है जो की अपने औरंगाबाद जिला मे एक मात्र टैली के लिए रजिस्टर्ड ट्रेनिंग सेंटर चल रही है.इस कार्यकम के मुख्य अथिति सौरव कुमार जोरवाल, IAS, जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद ने कुशल युवा कार्यक्रम के बच्चे को उत्साह बढ़ाया और डिजिटल दुनिआ के नई तकनीक से बच्चे को और सिखने के लिए प्रेरित की साथ ही साथ उनके द्वारा बेस्ट सेंटर अवार्ड दिये गए..
नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता ने कहा की कंपनी ने अच्छे तरीके से ट्रेनिंग के कार्य कर रही है.नगर परिषद के उपाध्यक्ष ने कॉम्पटेक के टीम को न्यू वर्ष के अवसर पर बधाई दिया गया..
औरंगाबाद जिला से आये हुये पदाधिकारी(DIO, DPO, DEO) लोग ने कहा की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के समय है इशमे सबसे पहले सभी को कंप्यूटर सीखना चाहिए, उनके द्वारा कंपनी के सभी टीम को परफॉर्मर अवार्ड दिया गया..इस मौके पर छात्र नेता NSUI-आशुतोष कुमार सिंह, AVBP-दीपक कुमार, RJD-विकास कुमार मिलकर कॉम्पटेकके सभी टीम को अच्छे काम करने के लिए सराहा.कॉम्पटेक के 7th वार्षिकउत्सव के दौरान कंपनी के चीफ और निर्देशक शशि रंजन सिंह कहा हम सब टीम मिलकर एक साथ सकारात्मक पहल करते है, और कंपनी की विकास के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी और टीमवर्क हमेशा होना चाहिए तथा हमारी कंपनी यूनिक आईडिया तथा गुणवाता के साथ देश के युवाओ को रोजगार के क्षेत्र मे प्रेरित कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
साथ ही साथ कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर अरबिंद कुमार गायकवाड, मानव संसाधन मैनेजर कंचन सिंह और कॉम्पटेक शाखा के सभी समन्वयक, केंद्र प्रमुख, ट्रेनर सदस्य प्रवेज़ आलम, विशाल कुमार, चन्दन कुमार, शशि कुमार, वाजिद अली, तबरेज़ आलम, साकेत कुमार, अमरेंद्र कुमार, प्रिया कुमारी, रौनक अफरोज,कायनात फ़िरदौस,अनीश कुमार सिंह, सुशील कुमार सभी लोग मौजूद थे…